बर्मामाइंस-स्टेशन पुराना फूट ओवरब्रिज ही बनेगा

जमशेदपुर: बर्मामाइंस-स्टेशन पुराना फूट ओवर ब्रिज अब नहीं टूटेगा. उसे मजबूत कर फिर से बनाया जायेगा. यह आदेश दपू रेलवे के प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर सह चीफ एडमिनिस्ट्रेशन अॉफिसर आरके मीणा ने दिया. उन्होंने शनिवार को फूट ओवरब्रिज का निरीक्षण किया. इसके उपरांत ब्रिज का काम शुरू करने का आदेश दिया. इस दौरान चक्रधरपुर डिवीजन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2016 7:39 AM
जमशेदपुर: बर्मामाइंस-स्टेशन पुराना फूट ओवर ब्रिज अब नहीं टूटेगा. उसे मजबूत कर फिर से बनाया जायेगा. यह आदेश दपू रेलवे के प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर सह चीफ एडमिनिस्ट्रेशन अॉफिसर आरके मीणा ने दिया. उन्होंने शनिवार को फूट ओवरब्रिज का निरीक्षण किया. इसके उपरांत ब्रिज का काम शुरू करने का आदेश दिया. इस दौरान चक्रधरपुर डिवीजन के सीनियर डीइएन एच कुमार समेत अन्य विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे.
पूर्व जीएम ने दिया था तोड़ने का आदेश : चार माह पूर्व तत्कालीन दपू रेल जीएम राधेश्याम ने इसे तोड़कर नया बनाने का आदेश दिया था. उक्त आदेश के बाद फूट ओवर ब्रिज का काम बंद पड़ा है. अब श्री मीणा का आदेश आने के बाद काम शुरू होगा.
फूट ओवर बनने के फायदे : टाटानगर सेकेंड इंट्री विधिवत शुरू हो पायेगा. साथ ही स्टेशन में एक्सीक्लेटर अौर लिफ्ट लगाने की योजना का लाभ यात्रियों को मिल पायेगा. वर्तमान में सेकेंड इंट्री खुलने से शहरवासियों को स्टेशन पहुंचने के लिए घूमकर स्टेशन जाना पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version