ढांचागत विकास पर 2,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी टाटा स्टील सेज
जमशेदपुर: टाटा स्टील सेज ने रविवार को कहा कि उसने निकट भविष्य में ओड़िशा के गोपालपुर में ढांचागत विकास पर 2,000-2,500 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनायी है. टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन ने यहां मेक इन इंडिया सप्ताह के दौरान संवाददाताओं को बताया कि हम 55,000 टन क्षमता का हाइ […]
जमशेदपुर: टाटा स्टील सेज ने रविवार को कहा कि उसने निकट भविष्य में ओड़िशा के गोपालपुर में ढांचागत विकास पर 2,000-2,500 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनायी है.
टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन ने यहां मेक इन इंडिया सप्ताह के दौरान संवाददाताओं को बताया कि हम 55,000 टन क्षमता का हाइ कार्बन फेरो क्रोम प्लांट स्थापित करने एवं ढांचागत विकास पर पहले ही 1,000 करोड़ रुपये खर्च कर चुके हैं. आगे चलकर हम इस सेज में और ढांचागत सुविधाओं के विकास पर 2,000-2,500 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे.
यह सेज टाटा स्टील की शत प्रतिशत अनुषंगी है. इस सेज को एक औद्योगिक पार्क स्थापित करने के लिए ओड़िशा सरकार से मंजूरीमिली है. नरेंद्रन ने कहा कि हमारे पास करीब 3,000 एकड़ जमीन है और टाटा स्टील फेरो क्रोम संयंत्र स्थापित कर उक्त इकाई में पहले ही एक निवेशक है.