जमशेदपुर : परसुडीह के गदड़ा में रहने वाली 16 वर्ष की बच्ची को शादी का प्रलोभन देकर अपहरण कर हरियाणा ले जाकर बंधक बनाने और दुष्कर्म करने के आरोपी अनिल कुमार यादव को दिल्ली पुलिस से लेकर जिला पुलिस शहर पहुंची. उसे रविवार की शाम महिला थाना प्रभारी प्रियंका आनंद ने सीजेएम की अदालत में प्रस्तुत किया,
जहां से उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस ने अनिल को तीन दिनों पूर्व दिल्ली में गिरफ्तार किया था. उसके पास बंधक बनी गदड़ा की दो किशोरियों को भी मुक्त कराकर पुलिस शहर ले आयी है. दोनों किशोरियों को देर रात उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया. पुलिस किशोरियों का भी कोर्ट में बयान करायेगी. अनिल ने बताया कि नौ माह पूर्व वह गदड़ा आया था और महिला की मंजूरी के बाद उससे के साकची एक मंदिर में शादी कर हरियाणा ले गया था. उक्त घटना के संबंध में महिला थाना में 6 फरवरी को पीड़िता की बड़ी बहन के बयान पर मामला दर्ज कराया गया था.