ललित के शव का दोबारा पोस्टमार्टम, दो गोलियां मिलीं

जमशेदपुर: परसुडीह थाना के गदड़ा में 15 दिसंबर को बीएसएफ के पूर्व जवान ललित कुमार की गोली मार कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने पत्नी पूनम देवी के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है. पूनम ने ललित के भाई अजय कुमार तथा दिलीप कुमार पर ही हत्या करने की आशंका जतायी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2013 9:12 AM

जमशेदपुर: परसुडीह थाना के गदड़ा में 15 दिसंबर को बीएसएफ के पूर्व जवान ललित कुमार की गोली मार कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने पत्नी पूनम देवी के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है.

पूनम ने ललित के भाई अजय कुमार तथा दिलीप कुमार पर ही हत्या करने की आशंका जतायी है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. तीसरे भाई मनोज कुमार को छोड़ दिया है. पूछताछ के लिए उसे भी उठाया था. वह रेलकर्मी है.

दो गोली निकाली गयी: दूसरी तरफ ललित के शव का एक्स-रे करने के बाद दोबारा मंगलवार को पोस्टमार्टम किया गया. जिसमें ललित के शरीर से 7. 65 की दो गोलियां निकाली गयीं. पोस्टमार्टम में चार जगहों पर गोली मारने की पुष्टि हुई है. ललित के शव का सोमवार को भी पोस्टमार्टम हुआ था, लेकिन गोलियां नहीं मिली थीं.फंसाया गया:इधर हिरासत में लिये गये अजय और दिलीप ने हत्या करने की बात से इनकार किया है. कहा : एक साजिश के तहत उन्हें फंसाया जा रहा है. मालूम हो कि 15 दिसंबर को ललित कुमार की पत्नी पूनम देवी पर अजय, दिलीप व उसके परिजनों ने मारपीट की थी और चाकू से हमला किया था. इसमें पूनम घायल हो गयी थी. इस मामले में ललित ने अजय, दिलीप समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.

Next Article

Exit mobile version