व्यवसाय संभालते हुए अव्वल रहा अंकित

आदित्यपुरः अपने पिता महेश खंडेलवाल की हॉर्डवेयर व बुटीक के व्यवसाय को संभालते हुए एसकेपीएस का अंकित खंडेलवाल अपनी पढ़ाई में भी अव्वल रहा. अंकित ने बताया कि वह आइसीएसइ की दसवीं की परीक्षा में स्कूल का सेकेंड टॉपर रहा. उसे कंप्यूटर विषय में सबसे अधिक शत प्रतिशत अंक मिले. अंकित की सफलता से सिटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:38 PM

आदित्यपुरः अपने पिता महेश खंडेलवाल की हॉर्डवेयर व बुटीक के व्यवसाय को संभालते हुए एसकेपीएस का अंकित खंडेलवाल अपनी पढ़ाई में भी अव्वल रहा.

अंकित ने बताया कि वह आइसीएसइ की दसवीं की परीक्षा में स्कूल का सेकेंड टॉपर रहा. उसे कंप्यूटर विषय में सबसे अधिक शत प्रतिशत अंक मिले. अंकित की सफलता से सिटी क्लासिक आदित्यपुर निवासी संयुक्त खंडेलवाल परिवार काफी खुश है. अंकित की मां रश्मी खंडेलवाल एक घरेलू महिला हैं. उन्होंने बताया कि अंकित ने सालोंभर मेहनत की और परीक्षा के एक माह पूर्व से ही रात जगकर पढ़ाई करता था. वह दो भाइयों में छोटा है. उसका बड़ा भाई डीबीएमएस में 12वीं का छात्र कराटे चैम्पियन है. अंकित आगे चलकर आइआइटी में पढ़ाई करना चाहता है.

Next Article

Exit mobile version