ऑनलाइन की सुविधा ली नहीं, 32 लाख उड़ा लिए

जमशेदपुर: बिष्टुपुर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में बीएमसी मेटल कास्ट लिमिटेड कंपनी के खाता से 32 लाख रुपये की ऑन लाइन निकासी की गयी. कंपनी के मालिक दीपक दोकानिया के बयान पर बिष्टुपुर थाना में बैंककर्मी समेत अन्य के खिलाफ अमानत में ख्यानत करने का मामला दर्ज कराया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक उनकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2016 8:50 AM
जमशेदपुर: बिष्टुपुर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में बीएमसी मेटल कास्ट लिमिटेड कंपनी के खाता से 32 लाख रुपये की ऑन लाइन निकासी की गयी. कंपनी के मालिक दीपक दोकानिया के बयान पर बिष्टुपुर थाना में बैंककर्मी समेत अन्य के खिलाफ अमानत में ख्यानत करने का मामला दर्ज कराया गया है.
दर्ज मामले के मुताबिक उनकी आदित्यपुर में कंपनी है और बिष्टुपुर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और एनएसएमइ शाखा में दो खाता है. एक खाता (00001621) से ऑन लाइन ट्रांजेक्शन पिछले कई वर्ष से किया जा रहा है. वहीं एक अन्य खाता (00001163) है, जिसमें सिर्फ चेक के माध्यम से ट्रांजेक्शन होता है.

इस खाता में पेमेंट के ऑन लाइन की सुविधा नहीं थी. इसके बाद इस खाता से ऑन लाइन के जरिये 32 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन कर लिया गया. इसकी जानकारी उन्हें 13 फरवरी को हुई. वह बैंक गये और वहां मैनेजर से संपर्क किया. मैनेजर ने उन्हें जानकारी दी कि 11 फरवरी को कई बार उनका खाता से ऑन लाइन ट्रांजेक्शन हुआ है. इधर बिष्टुपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस कई दस्तावेज को इकट्ठा की है.

Next Article

Exit mobile version