टाटा स्टील: मैनेजमेंट-यूनियन में वार्ता जारी, रिऑर्गेनाइजेशन बेनीफिट बढ़ेगा

जमशेदपुर: टाटा स्टील में अगले माह तक रिऑर्गेनाइजेशन बेनीफिट बढ़ जाने की उम्मीद है. इसके लिए मैनेजमेंट व यूनियन के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है. उम्मीद की जा रही है कि बहुत जल्द इस पर फैसला हो जायेगा. वर्ष 2014 में रिऑर्गेनाइजेशन बेनीफिट का समझौता तब हुआ था, जब यूनियन के अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2016 8:55 AM
जमशेदपुर: टाटा स्टील में अगले माह तक रिऑर्गेनाइजेशन बेनीफिट बढ़ जाने की उम्मीद है. इसके लिए मैनेजमेंट व यूनियन के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है. उम्मीद की जा रही है कि बहुत जल्द इस पर फैसला हो जायेगा.
वर्ष 2014 में रिऑर्गेनाइजेशन बेनीफिट का समझौता तब हुआ था, जब यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह थे. इस दौरान तय किया गया था कि कर्मचारियों को एक इंक्रीमेंट का लाभ नहीं मिलेगा बल्कि इसके लिए राशि तय कर दी गयी थी. जब भी किसी तरह का बदलाव होगा तो कर्मचारियों के वेतन में वह जुड़ जायेगी.
इन विभागों को लाभ
ए से एफ ब्लास्ट फर्नेस, आरएमएम, सिंटर प्लांट, एलडी 1, एलडी 2, एचएसएम, मर्चेंट मिल, आइजीडी, ट्यूब, पावर हाउस.

Next Article

Exit mobile version