जमशेदपुर : भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आइआरसीटीसी) अब मेट्रो सिटी के रेलवे स्टेशन की तर्ज पर टाटानगर स्टेशन पर भी हाइटेक फूड प्लाजा बनाने की तैयारी कर रही है. इसके लिए आइआरसीटीसी ने चक्रधरपुर रेल मंडल स्थित टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म पर स्थान और यहां से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या और गुजरने वाली ट्रेनों की जानकारी मांगी है. चक्रधरपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग के अधिकारी ने उक्त जानकारी आइआरसीटीसी को दे दी है.
अधिकारियों ने बताया कि प्लेटफार्म पर बने पुराने टिकट बुकिंग काउंटर के स्थान पर ही फूड प्लाजा बनाया जायेगा. जिसकी इंट्री दोनों ओर से रहेगी. नवंबर में किया था सर्वे: रेलवे अधिकारी ने बताया कि आइआरसीटीसी के पदाधिकारियों ने टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म का नवंबर 2016 में सर्वे किया था. जिसके बाद चयनित स्थान के क्षेत्रफल समेत अन्य जानकारियां मांगी गयी थीं. सीकेपी के वाणिज्य विभाग ने फूड प्लाजा के लिए चयनित क्षेत्र का स्केज और अन्य जानकारियां आइआरसीटीसी को सौंप दी हैं.