मैट्रिक परीक्षा : एक बेंच पर तीन परीक्षार्थी

जमशेदपुर: पिछले 17 फरवरी से आरंभ मैट्रिक व इंटर की परीक्षा दूसरे दिन (गुरुवार) को शांतिपूर्ण संपन्न हुई. शिक्षा विभाग ने कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजन की बात कही है. वहीं साकची स्थित जमशेदपुर बालिका उच्च विद्यालय में एक बेंच-डेस्क पर तीन-तीन परीक्षार्थियों को बैठाया गया था. इस केंद्र पर परीक्षार्थी एक-दूसरे से अपेक्षाकृत अधिक नजदीक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2016 8:13 AM
जमशेदपुर: पिछले 17 फरवरी से आरंभ मैट्रिक व इंटर की परीक्षा दूसरे दिन (गुरुवार) को शांतिपूर्ण संपन्न हुई. शिक्षा विभाग ने कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजन की बात कही है. वहीं साकची स्थित जमशेदपुर बालिका उच्च विद्यालय में एक बेंच-डेस्क पर तीन-तीन परीक्षार्थियों को बैठाया गया था. इस केंद्र पर परीक्षार्थी एक-दूसरे से अपेक्षाकृत अधिक नजदीक बैठे देखे गये. हालांकि केंद्राधीक्षक ने बताया कि छह फीट लंबा बेंच-डेस्क होने के कारण तीन-तीन परीक्षार्थियों को बैठाया गया है.
इंटर व मैट्रक में 290 अनुपस्थित
मैट्रिक की परीक्षा में जिले भर में 24,734 में से 24,544 परीक्षार्थी उपस्थित व 190 अनुपस्थित रहे. जबकि इंटरमीडिएट में 100 परीक्षार्थी अनुपस्थित बताये गये.
एसडीओ व डीइओ ने लिया जायजा
धालभूम एसडीओ सूरज कुमार ने भी विभिन्न केंद्रों का दौरा कर जायजा लिया. वहीं डीइओ मुकेश कुमार सिन्हा ने भी शहर स्थित विभिन्न केंद्रों का दौरा किया.
इंटर परीक्षा में 98 अनुपस्थित
इंटर की परीक्षा में धालभूम अनुमंडल के विभिन्न हिस्सों में स्थित परीक्षा केंद्रों में 9937 में से 9839 परीक्षार्थी उपस्थित व 98 अनुपस्थित रहे, जबकि मैट्रिक की परीक्षा में अनुमंडल स्थित केंद्रों में 10970 में से 10905 परीक्षार्थी उपस्थित व 65
अनुपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version