स्ट्रीप्स ह्वील्स राज्य छोड़ने को मजबूर
सरायकेला: एक तरफ मुख्यमंत्री जहां उद्यमियों से निवेश का आग्रह कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ प्रशासनिक लापरवाही और ग्रामीणों की बेरुखी के कारण जिले में लगता हुआ एक उद्यम दूसरे राज्य का रुख करने की सोच रहा है. सरायकेला के मुड़िया मौजा में प्लांट लगा रही स्टील स्ट्रीप्स ह्वील्स कंपनी प्रबंधन ने गुरुवार को […]
सरायकेला: एक तरफ मुख्यमंत्री जहां उद्यमियों से निवेश का आग्रह कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ प्रशासनिक लापरवाही और ग्रामीणों की बेरुखी के कारण जिले में लगता हुआ एक उद्यम दूसरे राज्य का रुख करने की सोच रहा है. सरायकेला के मुड़िया मौजा में प्लांट लगा रही स्टील स्ट्रीप्स ह्वील्स कंपनी प्रबंधन ने गुरुवार को डीसी चंद्रशेखर से मुलाकात की और आने वाली परेशानियों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा.
प्रबंधन ने कहा कि ग्रामीणों के विरोध व कर्मचारियों को डराने-धमकाने से प्लांट निर्माण धीमा हो गया है. ग्रामीण किसी भी बाहरी संवेदक को काम नहीं करने दे रहे हैं. कंपनी के महाप्रबंधक सीके सिंह ने कहा कि यही हालात रहे, तो कंपनी अपना प्लांट किसी अन्य राज्य में शिफ्ट कर सकती है. ग्रामीणों के दबाव का आलम यह है कि कर्मचारी कंपनी छोड़कर भागने पर मजबूर हैं.
50 करोड़ का हो चुका है निवेश : 75 करोड़ की लागत से प्लांट का निर्माण हो रहा है.