टेल्को वर्कर्स यूनियन, अमलेश, अरुण सहित दो को 107 का नोटिस

जमशेदपुर: टेल्को वर्कर्स यूनियन में पिछले दिनों हुई मारपीट की घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्ष पर शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका जताते हुए धारा 107 के तहत कारवाई की है. अध्यक्ष अमलेश कुमार बनाम अरुण सिंह सहित दो अन्य को नोटिस जारी कर 24 फरवरी को एसडीओ कोर्ट में उपस्थित होने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2016 8:43 AM
जमशेदपुर: टेल्को वर्कर्स यूनियन में पिछले दिनों हुई मारपीट की घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्ष पर शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका जताते हुए धारा 107 के तहत कारवाई की है. अध्यक्ष अमलेश कुमार बनाम अरुण सिंह सहित दो अन्य को नोटिस जारी कर 24 फरवरी को एसडीओ कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया गया है. दोनों पक्षों पर धारा 107 लगायी गयी है.

मालूम हो कि चार फरवरी को यूनियन कार्यालय में अध्यक्ष अमलेश रजक और कोषाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा के साथ हाथापाई व धक्का-मुक्की हुई थी. वहीं महामंत्री प्रकाश सिंह के साथ अध्यक्ष के समर्थकों ने भी धक्का-मुक्की की थी. इसके कारण कुछ देर के लिए यूनियन कार्यालय व बाहर अफरातफरी मची रही. मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अध्यक्ष अमलेश कुमार ने बुधवार को टेल्को थाने में हर्षवर्धन सिंह पर जान मारने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया.

Next Article

Exit mobile version