नगर निकायों में 600 पदों पर बहाली शीघ्र
जमशेदपुर: नगर विकास विभाग के स्थानीय निकायों (अक्षेस व नगरपालिका) में 600 पदों पर शीघ्र बहाली होगी. दो श्रेणियों में होने वाली बहाली के लिए विभाग ने झारखंड लोक सेवा आयोग व अवर कर्मचारी चयन सेवा परिषद के लिए रिक्तियां भेजी हैं. सहायक नगर आयुक्त, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता समेत, सफाई निरीक्षक, सफाई पर्यवेक्षक, एकाउंटेंट […]
जमशेदपुर: नगर विकास विभाग के स्थानीय निकायों (अक्षेस व नगरपालिका) में 600 पदों पर शीघ्र बहाली होगी. दो श्रेणियों में होने वाली बहाली के लिए विभाग ने झारखंड लोक सेवा आयोग व अवर कर्मचारी चयन सेवा परिषद के लिए रिक्तियां भेजी हैं.
सहायक नगर आयुक्त, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता समेत, सफाई निरीक्षक, सफाई पर्यवेक्षक, एकाउंटेंट एवं अन्य पदों की बहाली झारखंड लोक सेवा आयोग से तथा शेष पदों की अवर कर्मचारी चयन सेवा परिषद से की जायेगी. तृतीय व चतुर्थवर्गीय पदों पर सीधी बहाली होगी. साक्षात्कार नहीं लिया जायेगा. जल्द बहाली की अधिसूचना जारी की जायेगी.
नगर निकायों में 600 पदों पर शीघ्र बहाली की जायेगी. इस संबंध में झारखंड लोक सेवा आयोग व अवर कर्मचारी चयन सेवा परिषद को प्रस्ताव भेजा गया है.
सीपी सिंह, नगर विकास मंत्री, झारखंड सरकार.
इन पदों पर होगी बहाली
सहायक नगर आयुक्त, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, सफाई निरीक्षक, सफाई पर्यवेक्षक, एकाउंटेंट, क्लर्क, सफाई कर्मी,चतुर्थवर्गीय स्टॉफ व अन्य पद.