कपाली: अब्दुल मजीद हत्याकांड में नामजद आरोपी था बंटी, फरार अपराधी की हत्या
जमशेदपुर: कदमा हाजत से फरार कपाली ताजनगर निवासी मो वसीम उर्फ बंटी की भुजाली मारकर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने कपाली के हाताडूंगरी स्थित बासुदेव महतो के खेत से शुक्रवार की सुबह बंटी का शव बरामद किया. उसके दाहिनी आंख के ऊपर तथा पेट में जख्म के निशान पाये गये हैं. मृतक के चचेरे […]
जमशेदपुर: कदमा हाजत से फरार कपाली ताजनगर निवासी मो वसीम उर्फ बंटी की भुजाली मारकर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने कपाली के हाताडूंगरी स्थित बासुदेव महतो के खेत से शुक्रवार की सुबह बंटी का शव बरामद किया. उसके दाहिनी आंख के ऊपर तथा पेट में जख्म के निशान पाये गये हैं. मृतक के चचेरे भाई एहसान अली (ताजनगर निवासी) के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. कपाली पुलिस के मुताबिक बंटी की हत्या आपसी रंजिश के कारण की गयी है. पुलिस आरोपियों की तलाश में चांिडल और कपाली में तलाशी अिभयान चला रही है.
अब्दुल मजीद हत्याकांड में फरार था बंटी
आजादनगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 15 में 25 अक्तूबर 2015 को अब्दुल मजीद की सात-आठ अपराधियों ने बोल्डर से सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी थी. उक्त मामले में अपराधी मो वसीम उर्फ बंटी फरार घोिषत था. इसी बीच कदमा थाना ने एक मामले में उसे पूछताछ के लिए उठाया. लेिकन वह थाने के हाजत से 30 िदसंबर 2015 को भागने में कामयाब रहा. बंटी का ओल्ड पुरुलिया रोड में अपना मकान था, जिसे उसने बेच दिया था. इसके बाद वह कपाली ताजनगर वाले घर पर रह रहा था. अधिकांश समय वह बाहर ही रहता था.
एक सप्ताह पूर्व दो घंटे के लिए आया था घर
एहसान ने पुलिस को बताया कि पिछले माह वह जेल से छूटा था. बीच में कदमा पुलिस ओल्ड पुरुलिया रोड से किसी मामले में पूछताछ के लिए उसे पकड़कर ले गयी थी. इस दौरान कदमा हाजत से वह फरार हो गया. कदमा में उस पर मामला दर्ज है. 14 फरवरी को वह दो घंटे के लिए (दिन में) घर आया था.
तुषार बागड़िया हत्याकांड में शािमल था बंटी
वर्ष 2008 में कीनन स्टेिडयम के पास जुगसलाई के सोना-चांदी के व्यापारी तुषार बागड़िया हत्याकांड में भी बंटी आरोपी था. इस हत्याकांड में वह लगभग 5 साल जेल में रहा.
