जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल में इलाज कराने आये मरीजों को जांच के लिए बाहर भेजने वाले डॉक्टरों पर कार्रवाई की जायेगी. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के विद्यासागर ने एमजीएम अधीक्षक को पत्र भेजकर इस आशय की चेतावनी दी है. अभी अस्पताल परिसर में सरकारी व प्राइवेट दो पैथोलॉजी लैब है.
सचिव ने निर्देश दिया है कि जो जांच अस्पताल में नि:शुल्क उपलब्ध है उसे छोड़कर अन्य जांच परिसर के प्राइवेट पैथोलॉजी में ही कराना है. इसके बाद भी अगर कोई डाॅक्टर बाहर से जांच कराने को लिखता है, तो ऐसे डॉक्टरों को लिस्ट बनाकर विभाग को भेजने के साथ उसके खिलाफ कार्रवाई की जाये.