नये बस शेल्टरों पर रुकेंगी मिनी बसें

जमशेदपुर: सांसद डॉ अजय कुमार द्वारा शहर के 13 स्थानों पर बनाये गये बस पड़ावों पर मिनी बसों के ठहराव के मुद्दे पर ट्रैफिक डीएसपी राकेश मोहन सिन्हा के कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता हुई. शिक्षित बेरोजार मिनी बस एसोसिएशन के महामंत्री संजय पांडेय ने कुछ कमियां दूर किये जाने पर जिन मार्गो पर मिनी बसें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2013 9:48 AM

जमशेदपुर: सांसद डॉ अजय कुमार द्वारा शहर के 13 स्थानों पर बनाये गये बस पड़ावों पर मिनी बसों के ठहराव के मुद्दे पर ट्रैफिक डीएसपी राकेश मोहन सिन्हा के कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता हुई. शिक्षित बेरोजार मिनी बस एसोसिएशन के महामंत्री संजय पांडेय ने कुछ कमियां दूर किये जाने पर जिन मार्गो पर मिनी बसें चलती हैं, उन पर बने पड़ावों पर बसें रोकने पर सहमति जतायी. एक-दो दिन में वहां बसें रुकनी शुरू हो जायेंगी. सांसद प्रतिनिधि शशिभूषण ने बताया कि सांसद निधि से शहर के 23 जगह बस शेल्टर बनाये जा रहे हैं, जिनमें से तीन तैयार भी हो चुके हैं.

इन शेल्टरों पर बसों का ठहराव सुनिश्चित करने की मांग सांसद प्रतिनिधि ने बैठक में रखी.श्री पांडेय ने कहा कि बस शेल्टरों का निर्माण एवं बसें वहीं रोकवाने का प्रयास सराहनीय है, एसोसिएशन इसमें पूरा सहयोग करेगा. उन्होंने कुछ शेल्टरों में व्यावहारिकता को नजर अंदाज किये जाने की शिकायत की. उन्होंने कहा कि पारडीह मार्ग में बसें नहीं चलतीं, लेकिन जवाहर नगर में बस शेल्टर बनाया गया है. बैठक में तय हुआ कि एसोसिएशन के प्रतिनिधि एवं सांसद प्रतिनिधि सभी क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लेंगे जिसके बाद ये कमियां दूर की जायेंगी.

कहां-कहां बने हैं बस शेल्टर. रोड नंबर 15 मानगो, कालिका नगर चौक (उलीडीह टीओपी के पास), सिद्धो-कान्हू मैदान के पास (बागबेड़ा), भारत पेट्रोलियम के पास (करनडीह चौक), करनडीह ब्लॉक के पास, अन्ना चौक (गोविंदपुर), सैंड लाइन रोड (साकची), बीएसएनएल स्टाफ क्वार्टर्स के पास सिदगोड़ा, कीनन स्टेडियम के पास, स्ट्रेटमाइल रोड (बागीचा के पास), न्यू क्लब हाउस (एग्रिको सिगAल के नजदीक), टेंपो स्टैंड बारीडीह, जुस्को पंप हाउस के पास (सिदगोड़ा).

Next Article

Exit mobile version