बजरंगी के नाम पर बजरंगबली की प्रतिमा स्थापित करेंगे : रवींद्रनाथ
जमशेदपुर: ‘बजरंगी के नाम पर घर के पास बजरंग बली की प्रतिमा स्थापित करेंगे.’ यह कहना है बजरंगी के पिता रवींद्रनाथ प्रमाणिक का. श्री प्रमाणिक बुधवार को अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर पहुंचे, जहां उसकी विशेष देखरेख की जा रही है. श्री प्रमाणिक ने बताया कि उनकी नजर में ब्रह्नानंद नारायण हृदयालय किसी धाम […]
जमशेदपुर: ‘बजरंगी के नाम पर घर के पास बजरंग बली की प्रतिमा स्थापित करेंगे.’ यह कहना है बजरंगी के पिता रवींद्रनाथ प्रमाणिक का. श्री प्रमाणिक बुधवार को अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर पहुंचे, जहां उसकी विशेष देखरेख की जा रही है. श्री प्रमाणिक ने बताया कि उनकी नजर में ब्रह्नानंद नारायण हृदयालय किसी धाम से कम नहीं है और उसके डॉ परवेज आलम उनके लिए भगवान के समान हैं.
दूसरी ओर, बुधवार को बजरंगी के इलाज पर हुआ खर्च वहन करते हुए भारतीय युग वशिष्ठ ब्रह्नानंद संघ ने 1 लाख 45 हजार रुपये की मदद पहुंचायी. संस्था के उप सभापति मनोबिंदु भट्टाचार्य ने बजरंगी को खुद आशीष दिया और 1 लाख 45 हजार रुपये मदद से संबंधित दस्तावेज सौंपा, जो सीधे अस्पताल के खाते में जमा कर दिये जायेंगे. उसके इलाज में अब तक 1 लाख 87 हजार रुपये खर्च हुए थे, जिसमें कई अन्य लोगों ने भी मदद की है. अस्पताल प्रबंधन ने भी अपनी ओर से कई छूट दी है, जिसकी बदौलत एक कष्टकारी और चुनौतीपूर्ण इलाज संभव हो पाया है.
इलाज के लिए अभी और मदद की जरूरत
बजरंगी का पिता रवींद्रनाथ प्रमाणिक खेतिहर किसान है, जिसकी माली हालत ठीक नहीं है. अब तक तो कई लोगों से काफी मदद मिली है, लेकिन बच्चे का अभी एक साल तक लगातार इलाज चलेगा, जिसके लिए उसे लोगों की और मदद की जरूरत होगी. उसे मदद करने के इच्छुक लोग उसके बैंक ऑफ इंडिया की पटमदा शाखा के एकाउंट (संख्या 450510110007051) में अपनी मदद की राशि जमा करा सकते हैं, जिसका आइएफएससी कोड बीकेआइपी 0004505 और एमआइसीआर कोड है 832013516. उक्त एकाउंट में इच्छुक व्यक्ति कभी भी मदद के लिए राशि जमा करा सकते हैं. पिता रवींद्रनाथ प्रमाणिक ने सभी लोगों से मदद करने की अपील की है, ताकि उसके बच्चे की जिंदगी बचायी जा सके.