पटमदा: माचा में बांदवान से टाटा जा रही बस से सटा 11000 वोल्ट का तार, छत पर सफर कर रहे तीन झुलसे

पटमदा : पटमदा के माचा में शनिवार को यात्रियों से भरी बस हाईटेंशन तार (11000 वोल्ट) की चपेट में आ गयी. इसमें बस की छत पर सवार तीन लोग बुरी तरह झुलस गये. शंकर पार्वती बस (जेएच13ए-8924) पश्चिम बंगाल के बांदवान से टाटा जा रही थी. घायलों में पटमदा बिड़रा गांव के प्रकाश महतो (40), […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2016 8:05 AM
पटमदा : पटमदा के माचा में शनिवार को यात्रियों से भरी बस हाईटेंशन तार (11000 वोल्ट) की चपेट में आ गयी. इसमें बस की छत पर सवार तीन लोग बुरी तरह झुलस गये. शंकर पार्वती बस (जेएच13ए-8924) पश्चिम बंगाल के बांदवान से टाटा जा रही थी. घायलों में पटमदा बिड़रा गांव के प्रकाश महतो (40), कांकीडीह गांव के राजू महाली (28) व बोड़ाम के नूतनडीह निवासी छात्र आकाश उरांव (17) शामिल है.

आकाश लायलम स्कूल का छात्र है जो बांगुड़दा स्कूल में मैट्रिक की परीक्षा देकर लौट रहा था. झुलसे लोगों को स्थानीय लोगों ने पहले पटमदा पीएचसी फिर एमजीएम पहुंचाया गया. यहां से गंभीर रूप से झुलसे प्रकाश महतो को टीएमएच रेफर कर दिया गया है. घटना दोपहर डेढ़ बजे की है. घटना के बाद से चालक व खलासी फरार है.

धू-धू जल रहा था कपड़ा, छटपटा रहे थे लोग
पटमदा. हाइटेंशन तार की चपेट में आते ही बस की छत पर सवार लोगों कपड़ों में आग लग गयी. धू-धू कर लोगों के कपड़े जलने लगे और लोग करंट के झटके से छत पर ही तड़पने लगे. इस क्रम में प्रकाश महतो नीचे गिर पड़ा. तभी अर्थ मिलने से हाईटेंशन लाइन ट्रिप कर गया. करंट की चपेट में आने से बस के भीतर बैठे यात्रियों को भी जोरदार झटका लगा. यात्री बचाअो- बचाअो चिल्लाने लगे.
बिजली नहीं कटती, तो होता बड़ा हादसा
पटमदा. हाइटेंशन तार की चपेट में बस के आने के तुरंत बाद ही बिजली बंद हो गयी. इससे बड़ी घटना टल गयी. घटना की सूचना मिलते ही गांव के पुरुष-महिला घरों के काम-काज छोड़ दौड़ पड़े. लोगों ने यात्रियों को बस से उतार कर झुलसे लोगों को तत्काल पटमदा पीएचसी पहुंचाया.

Next Article

Exit mobile version