छात्रों को लिए भी योग किया गया अनिवार्य, छात्राएं सीखेंगी मार्शल आर्ट

जमशेदपुर : जिले के सभी 133 सरकारी हाइ स्कूलों में अगले सत्र से योग की क्लास शुरू की जायेंगी. छात्राअों के साथ-साथ अब छात्रों को भी अनिवार्य रूप से स्कूल में योग करना होगा. इस संबंध में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की अोर से एक प्रस्ताव तैयार किया गया है. इस मद में बजट स्वीकृत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2016 7:58 AM
जमशेदपुर : जिले के सभी 133 सरकारी हाइ स्कूलों में अगले सत्र से योग की क्लास शुरू की जायेंगी. छात्राअों के साथ-साथ अब छात्रों को भी अनिवार्य रूप से स्कूल में योग करना होगा. इस संबंध में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की अोर से एक प्रस्ताव तैयार किया गया है. इस मद में बजट स्वीकृत होने के बाद अगले सत्र से सभी स्कूलों में योग कक्षाओं की शुरुआत होगी. विभाग द्वारा तैयार प्रस्ताव के अनुसार पहले चरण में एक महीने तक स्कूल में योग की क्लास होगी. इसके बाद बच्चे घर में उसकी प्रैक्टिस करेंगे. बच्चों में एकेडमिक ज्ञान देने के साथ ही उन्हें शारीरिक अौर मानसिक रूप से स्वस्थ बनाने के लिए इस तरह की पहल की जा रही है.
3 महीने तक चलेगा प्रशिक्षण
छेड़छाड़ की घटनाओं को कम करने के लिए छात्राओं को शारीरिक रूप से सबल बनाने के उद्देश्य से सरकार की अोर से छात्राओं को हाइस्कूल में ही मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी जायेगी. इस कोर्स की अवधि 3 महीने की होगी. लिए सरकार द्वारा प्रति विद्यालय 9,000 रुपये की राशि दी जायेगी. राशि के सदुपयोग के लिए एक मॉनिटरिंग सिस्टम भी डेवलप किया जायेगा.
छात्राअों को आत्मनिर्भर और शारीरिक मजबूत बनाने के लिए एक योजना के तहत उन्हें स्कूल में मार्शल आर्ट अौर योग का प्रशिक्षण दिया जायेगा. अब तक छात्रों के लिए इसकी शुरुआत नहीं की गयी थी, लेकिन अब छात्रों को भी योग कराया जायेगा. अगले बजट में इसे शामिल किया जायेगा.
मुकेश कुमार सिन्हा, डीइअो, पूर्वी सिंहभूम

Next Article

Exit mobile version