भाजपा के खिलाफ कांग्रेस का दो अलग-अलग कार्यक्रम कल, गुटों में बंट कर करेंगे विरोध

जमशेदपुर: भाजपा की जनविरोधी नीति के खिलाफ 23 फरवरी को कांग्रेस पार्टी दो गुट में बंट कर विरोध करेगी. इसमें एक कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय खां डीसी अॉफिस पर 35 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे. वहीं दूसरा खेमा बिष्टुपुर माइकल जॉन प्रेक्षागृह में चिंतन शिविर का आयोजन कर रहा है इसमें संगठन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2016 7:59 AM
जमशेदपुर: भाजपा की जनविरोधी नीति के खिलाफ 23 फरवरी को कांग्रेस पार्टी दो गुट में बंट कर विरोध करेगी. इसमें एक कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय खां डीसी अॉफिस पर 35 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे. वहीं दूसरा खेमा बिष्टुपुर माइकल जॉन प्रेक्षागृह में चिंतन शिविर का आयोजन कर रहा है इसमें संगठन को मजबूती व भाजपा की जनविरोधी नीति के खिलाफ व्यापक जनांदोलन की रूपरेखा तय की जायेगी.इसे लेकर सोमवार को दोनों ही खेमे ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया.
गुटबाजी नहीं, दोनों कार्यक्रम सही : इस मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि जमशेदपुर या कोल्हान में कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है. केंद्र अौर राज्य में भाजपा की जनविरोधी नीति से आम जनता परेशान है. एक जगह में कांग्रेसजन चिंतन कर रहे हैं, तो दूसरे जगह कांग्रेस सड़र पर उतर कर आंदोलन कर रहे हैं. इसे किसी दूसे नजरिया से देखना उचित नहीं है.
एक साथ दिखे बन्ना- बलमुचु : आम तौर पर बन्ना गुप्ता और प्रदीप बलमुचु को एक साथ कम ही देखा जाता रहा है. उनके बीच हमेशा दूरी रही है लेकिन रविवार को संवाददाता सम्मेलन में दोनों साथ-साथ दिखे.
महासम्मेलन में बुलायें, तो जरूर जाऊंगा : विजय खां
तिलक पुस्तकालय में जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय खां, प्रदेश महासचिव अशोक चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य सरदार बलदेव सिंह ने संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि यदि माइकल जॉन में हो रहे महासम्मेलन में शामिल होने के लिए आयोजकबुलायेंगे, तो निश्चित तौर पर जायेंगे. बतौर कांग्रेसी कार्यक्रम करने के लिए स्वतंत्र है, लेकिन सिस्टम से सूचना होनी चाहिए. भाजपा के जनविरोधी के लिए 23 फरवरी को डीसी अॉफिस पर प्रदर्शन किया जायेगा. इधर, 23 को कांग्रेस के कोल्हानस्तरीय चिंतन शिविर होने के सवाल पर कहा कि अबतक निमंत्रण नहीं मिला है.

Next Article

Exit mobile version