टेल्को वर्कर्स यूनियन: जेडीसी का गठन माह के अंत तक

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स में ज्वाइंट डिवीजनल कौसिंल (जेडीसी) का गठन इस माह के अंत तक हो जायेगा. टेल्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार ने कहा कि ऑफिस बियरर, कमेटी मेंबर से राय लेकर सूची इस माह प्रबंधन को सौंप देंगे. यूनियन चुनाव के सात माह बीतने के बाद भी जेडीसी का गठन नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2016 8:00 AM
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स में ज्वाइंट डिवीजनल कौसिंल (जेडीसी) का गठन इस माह के अंत तक हो जायेगा. टेल्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार ने कहा कि ऑफिस बियरर, कमेटी मेंबर से राय लेकर सूची इस माह प्रबंधन को सौंप देंगे. यूनियन चुनाव के सात माह बीतने के बाद भी जेडीसी का गठन नहीं होने पर विपक्ष गोलबंद होने लगा था. आॅफिस बियररों की बैठक में जेडीसी गठन की मांग उठने पर अध्यक्ष अमलेश रजक ने गठन की जिम्मेवारी महामंत्री प्रकाश कुमार को सौंपी थी. कमेटी गठन के साथ यूनियन और प्रबंधन के बीच ज्वाइंट कंसल्टेशन का काम शुरू होता है. इसके गठन नहीं होने से स्थानीय स्तर पर बातचीत नहीं हो रही है. प्रबंधन विभागीय स्तर पर कमेटी मेंबरों की बात नहीं सुन रहा है. जेडीसी में जिन मामलों पर फैसला हो जाता है, प्रबंधन उसका समाधान करता है.
जेडीसी गठन की तैयारी अंतिम चरण में : महामंत्री
महामंत्री प्रकाश कुमार ने कहा कि जेडीसी गठन की तैयारी अंतिम चरण में चल रही है. इस माह के अंत तक इसका गठन कर लिया जायेगा.
जेडीसी का गठन होने से क्या होगा फायदा
विभागीय स्तर पर छोटे मामलों का निपटारा विभागीय स्तर पर होगा
कर्मचारियों के वेलफेयर के काम होंगे
सुझाव कमेटी बनेगी
चेयरमैन और वाइस चेयरमैन की नियुक्ति होगी
श्रेष्ठ सुझाव देने वाले कर्मचारियों को पुरस्कार दिया जायेगा
हर माह बैठक होती है. दूसरी बैठक में प्रबंधन उसका जवाब देगा
वार्षिक जेडीसी की बैठक में प्रबंध निदेशक, वीपी और यूनियन के अध्यक्ष शामिल होंगे
मजदूरों को सीधे सवाल पूछने का मौका मिलेगा
आज मजदूरों की समस्या सुनेंगे महामंत्री
जमशेदपुर. टेल्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार सोमवार को टाटा मोटर्स प्लांट वन के मजदूरों की समस्याएं सुनेंगे. सुबह 9 से 11 बजे तक प्लांट वन के मजदूर अपनी समस्या रखेंगे. महामंत्री के साथ यूनियन के सभी ऑफिस बियरर, कमेटी मेंबर भी मौजूद रहेंगे. बैठक में जो समस्याएं आयेंगी उसके निदान के लिए पुन: महामंत्री के नेतृत्व में सभी ऑफिस बियरर, कमेटी मेंबर रणनीति तैयार कर शाम की बैठक में संबंधित मजदूरों को बतायेंगे. यह अभियान सप्ताह में पांच दिन चलेगा. हर दिन अलग- अलग प्लांट के मजदूरों की समस्या सुनी जायेगी और उसका निदान िया जायेगा.
आज नहीं होगी ऑफिस बियरर की बैठक
टेल्को वर्कर्स यूनियन के ऑफिस बियररों की बैठक सोमवार को नहीं होगी. पिछली बैठक के बाद यूनियन के अध्यक्ष, महामंत्री गुट में विवाद उत्पन्न हो गया है. अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष सहित कई कमेंटी मेंबर, ऑफिस बियरर यूनियन कार्यालय नहीं आ रहे हैं. टेल्को पुलिस की रिपोर्ट पर दोनों पक्षों पर धारा 107 लगाया गया है.
यूनियन कोष में गड़बड़ी करने वाले जायेंगे जेल : हर्षवर्धन
कोर कमेटी के सदस्य हर्षवर्धन ने कहा कि ग्रेड रिवीजन की मांग करने वालों को पहले यूनियन को चार्टर ऑफ डिमांड की कॉपी सौंपनी चाहिये, ताकि यह पता चल सके कि पिछली बार यूनियन ने क्या मांग रखी थी. उन्होंने कहा कि यूनियन की कोष में गड़बड़ी करने वाले जेल जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version