टाटा मोटर्स: प्रबंधन व यूनियन को नये एमडी गुंटर बट्सचेक ने दिया संदेश, जमशेदपुर यूनिट लेवल-2 का जल्द प्राप्त करेगी दर्जा
जमशेदपुर: टाटा मोटर्स के नये एमडी गुंटर बट्सचेक ने कहा है कि नये वित्तीय वर्ष में कंपनी को कड़ी प्रतियोगिता का सामना करना पड़ेगा. हर हाल में नये लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी को तैयार रहना होगा. वर्तमान समय में बाजार में कड़ी स्पर्द्धा है. मंगलवार को मुंबई मुख्यालय से वीडियो कांफ्रेसिंग के […]
जमशेदपुर: टाटा मोटर्स के नये एमडी गुंटर बट्सचेक ने कहा है कि नये वित्तीय वर्ष में कंपनी को कड़ी प्रतियोगिता का सामना करना पड़ेगा. हर हाल में नये लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी को तैयार रहना होगा. वर्तमान समय में बाजार में कड़ी स्पर्द्धा है. मंगलवार को मुंबई मुख्यालय से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये प्रबंधन एवं यूनियन को अपने संबोधन में कहा कि लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए उत्पादन बढ़ाना है.
टाटा मोटर्स का जमशेदपुर प्लांट आज भी डब्ल्यूक्यूसी का लेवल वन ही प्राप्त कर सका है, जबकि कंपनी की अन्य यूनिट लेवल-2 का दर्जा प्राप्त कर चुकी है. आने वाले समय में जमशेदपुर प्लांट भी लेवल 2 का दर्जा प्राप्त करेगी. कंपनी को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए मिलजुल कर प्रयास करना होगा. इस लक्ष्य को गुणवत्ता के साथ प्राप्त करेंगे. समय से उत्पादन और गुणवत्ता के साथ वाहन डिलीवरी करना जरूरी है, वरना हम पीछे रह जायेंगे. ग्लोबल मार्केट में अपने वाहन की डिमांड बढ़ाने के लिए प्रोडेक्शन में ज्यादा से ज्यादा सुधार करना होगा. ग्राहकों की संतुष्टि से ही हम मार्केट में अपनी मौजूदगी बनाये रखेंगे.
ऑटोमोबाइल बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी 55-60 प्रतिशत है. इस दौरान सवाल-जवाब का दौर भी चला. वाइस प्रेसिडेंट पीके चौबे ने कहा कि कंपनी में आने वाले कच्चे माल की क्वालिटी पर भी ध्यान देना होगा. बाजार में प्राइम ट्रक की डिमांड बढ़ी हैं.
एमडी के वीडियो काफेंसिंग को देखते हुए सभी अधिकारियों को सुबह सवा 10 बजे ही एमटीसी बुलाया गया था. सुबह साढ़े 10 बजे शुरू हुआ वीडियो काफ्रेंसिंग दोपहर 12 बजे तक चला.
मुंबई मुख्यालय से नये एमडी गुंटर बट्सचेक के साथ कंपनी के कार्यकारी निदेशक (क्वालिटी) एसबी बोरवंकर, वाइस चेयरमैन रविकांत, रवि पिशरोडी और दूसरी तरफ से प्लांट हेड एबी लाल, इआर सुमंत सिन्हा, प्रशासनिक प्रमुख रंजीत धर, यूनियन से अध्यक्ष अमलेश कुमार, महामंत्री प्रकाश कुमार सहित सभी ऑफिस बियरर मौजूद थे.