पीला बैंगन बना कौतुहल का विषय
जमशेदपुर. पटमदा क्षेत्र के बांगुडदा गांव के किसान रवि चंद्र प्रामाणिक के खेत में लगा हुआ बैंगन इन दिनों क्षेत्र के लोगों के लिए कौतुहल का विषय बना हुआ है. दरअसल ये कोई आम बैंगन नहीं है, इसका बाहरी आवरण बिल्कुल कड़ा व चमकीला है. रंग पीला होने की वजह से यह ताड़ के फल […]
जमशेदपुर. पटमदा क्षेत्र के बांगुडदा गांव के किसान रवि चंद्र प्रामाणिक के खेत में लगा हुआ बैंगन इन दिनों क्षेत्र के लोगों के लिए कौतुहल का विषय बना हुआ है. दरअसल ये कोई आम बैंगन नहीं है, इसका बाहरी आवरण बिल्कुल कड़ा व चमकीला है. रंग पीला होने की वजह से यह ताड़ के फल की तरह दिखता है.
रवि चंद्र प्रामाणिक बताते हैं कि उसने करीब आधा बीधा खेत में बैगन की खेती की है. उस में से एक बैंगन पहले बिल्कुल सामान्य था, लेकिन धीरे-धीरे उसका पीले रंग में तब्दील हो गया, जबकि वे अपने खेतों में किसी तरह की रसायनिक खाद का उपयोग नहीं करते हैं. उन्होंने बताया कि वे इसके बीजों को सूखाकर को रखेंगे, फिर उसे खेत में लगाकर देखेंगे.