निशांत अंबर का चयन
जमशेदपुर. आर्या आइएएस एकेडमी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि संस्थान में तैयारी करने वाली छात्रा निशांत अंबर का चयन जेपीएससी परीक्षा में हुआ है. संस्थान के अमरेश के निर्देशन में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. संस्थान की अोर से बताया गया कि संस्थान में यूपीएससी, रेलवे, एसएससी, बैंक व अन्य प्रतियोगी परीक्षाअों […]
जमशेदपुर. आर्या आइएएस एकेडमी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि संस्थान में तैयारी करने वाली छात्रा निशांत अंबर का चयन जेपीएससी परीक्षा में हुआ है. संस्थान के अमरेश के निर्देशन में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. संस्थान की अोर से बताया गया कि संस्थान में यूपीएससी, रेलवे, एसएससी, बैंक व अन्य प्रतियोगी परीक्षाअों की तैयारी करवायी जाती है.
यूनिका व अनिल ने मान बढ़ाया : रवि
रवि आइएएस एकेडमी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि संस्थान की छात्रा यूनिका अौर छात्र अनिल टुडू ने जेपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की. इस सफलता से संस्थान प्रबंधन में उत्साह है. संस्थान में यूपीएससी, रेलवे, बैंक, एसएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाअों की तैयारी करवायी जाती है.