आइएससी में होगी डिजिटल मार्किंग
जमशेदपुर : शहर के निजी स्कूलों में आइएससी की परीक्षा सोमवार से शुरू हुई. परीक्षा दो बजे से शुरू हुई, लेकिन सभी परीक्षार्थियों को 1.30 बजे परीक्षा केंद्र में प्रवेश करवा लिया गया था. कारण है कि इस बार से मार्किंग सिस्टम में बोर्ड की अोर से परिवर्तन किया जा रहा है. इस बार डिजिटल […]
जमशेदपुर : शहर के निजी स्कूलों में आइएससी की परीक्षा सोमवार से शुरू हुई. परीक्षा दो बजे से शुरू हुई, लेकिन सभी परीक्षार्थियों को 1.30 बजे परीक्षा केंद्र में प्रवेश करवा लिया गया था. कारण है कि इस बार से मार्किंग सिस्टम में बोर्ड की अोर से परिवर्तन किया जा रहा है.
इस बार डिजिटल मार्किंग पहली बार होगी. इसी वजह से परीक्षार्थियों को बार कोडिंग आंसर शीट देने के साथ ही उनसे कई तरह की जानकारियां भरवायी जा रही है. तमाम जानकारियों को वे समय से अपनी अांसर सीट में लिख सकें, इसके लिए ही उन्हें पूर्व में ही परीक्षा हॉल में प्रवेश करवाया गया.
आइएससी की परीक्षा के लिए शहर में कुल 28 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. साकची जोन में कुल 15, जबकि टेल्को जोन में कुल 13 स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था. परीक्षा होम सेंटर पर हुए, लेकिन शिक्षक दूसरे स्कूल के थे. बोर्ड की अोर से फ्लाइंग स्कॉर्ट की टीम भी आयी थी. सभी प्रश्न पत्र को बैंक में रखा गया है. यह जानकारी लोयोला के प्रिंसिपल फादर सेबेस्टियन पुथेनपुरा ने दी.