एमजीएम . अधीक्षक ने डॉक्टरों को चेताया, समय पर ड्यूटी नहीं पहुंचे, तो होगी कार्रवाई

जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ एएन मिश्रा ने सोमवार को दोपहर 1:30 बजे इमरजेंसी का निरीक्षण किया और पाया किसुबह से सात से दो बजे तक जिन डॉक्टरों की ड्यूटी थी वे लोग मौजूद थे. वहीं 2 से 10 बजे तक जिन सीनियर डॉक्टरों की ड्यूटी थी वे 2.30 बजे तक अस्पताल नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2016 2:17 AM
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ एएन मिश्रा ने सोमवार को दोपहर 1:30 बजे इमरजेंसी का निरीक्षण किया और पाया किसुबह से सात से दो बजे तक जिन डॉक्टरों की ड्यूटी थी वे लोग मौजूद थे. वहीं 2 से 10 बजे तक जिन सीनियर डॉक्टरों की ड्यूटी थी वे 2.30 बजे तक अस्पताल नहीं पहुंचे थे.

इमरजेंसी वार्ड के गेट के पास अधीक्षक डॉक्टरों का इंतजार करते रहे. इस दौरान उन्होंने इंमरजेंसी में बैठकर मरीजों को भी देखा. जब डॉक्टर पहुंचे तो उन्हें समय पर नहीं आने पर वेतन काटने की चेतावनी दी गयी. निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों को आदेश दिया गया कि जब तक उनकी जगह पर दूसरे डॉक्टर नहीं आ जाते है तब तक अस्पताल नहीं छोड़ें. इस पर डॉक्टरों ने कहा कि आज तक दस साल की ड्यूटी के दौरान कभी भी उनकी रिलीवर से मुलाकात नहीं हुई है. अधीक्षक ने इस व्यवस्था को ठीक करने का कड़ा निर्देश दिया.

मरीजों से की पूछताछ. निरीक्षण के दौरान अधीक्षक ने इमरजेंसी वार्ड में भरती मरीजों से पूदा कि उन्हें दवाइयाें सहित अन्य सुविधाएं मिल रही हैं या नहीं. मरीजों ने उनको कुछ दवा छोड़कर बाकी दवा बाहर से लाने की बात बतायी. इस पर अधीक्षक ने जल्द ही सभी दवाएं अस्पताल में ही उपलब्ध हाेने का आश्वासन दिया.
अस्पताल में लावारिस मरीजों से हो रही परेशानी. अधीक्षक एएन मिश्रा ने कहा कि अस्पताल में लावारिस मरीजों की संख्या काफी बढ़ गयी है. पुलिस द्वारा लावारिस को लाकर भरती कर दिया जाता है उसके बाद वे यहां ही डेरा बना लेते हैं. इससे अस्पताल के अन्य मरीजों को काफी परेशानी होती है.
समय-समय पर होगा निरीक्षण
अधीक्षक ने कहा कि समय-समय पर अस्पताल के हर वार्ड का निरीक्षण किया जायेगा. जिससे मरीजों को हो रही परेशानी को दूर किया जा सके. साथ ही कर्मचारी व डॉक्टर समय पर ड्यूटी आयें, इसे भी सुनिश्चित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version