एग्जाम तक वॉलीबॉल खेला
|हिलटॉप के सुमित खंडेलवाल को आइसीएसइ में मिला 97.4 फीसदी अंक| मैथ साइंस लेकर बस पढ़ना है, क्या बनना है अभी तय नहीं किया |मम्मी-पापा के साथ टीचर ने भी बहुत किया सहयोग | रेगुलर पढ़ाई करें जमशेदपुरः हिलटॉप स्कूल के सुमित खंडेलवाल ने आइसीएसइ की परीक्षा में 97.4 फीसदी अंक हासिल कर स्कूल में […]
|हिलटॉप के सुमित खंडेलवाल को आइसीएसइ में मिला 97.4 फीसदी अंक
| मैथ साइंस लेकर बस पढ़ना है, क्या बनना है अभी तय नहीं किया
|मम्मी-पापा के साथ टीचर ने भी बहुत किया सहयोग
| रेगुलर पढ़ाई करें
जमशेदपुरः हिलटॉप स्कूल के सुमित खंडेलवाल ने आइसीएसइ की परीक्षा में 97.4 फीसदी अंक हासिल कर स्कूल में दूसरा तथा सिटी में थर्ड टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है. प्रभात खबर को सुमित ने बताया कि स्कूल की पढ़ाई के अलावा वह नियमित रूप से तीन से चार घंटे पढ़ता था. अलग से कोई खास तैयारी नहीं की. सिर्फ इंग्लिश का ट्यूशन पढ़ा था. सुमित के पिता प्रदीप कुमार गुप्ता टाटा मोटर्स के कर्मचारी हैं जबकि मां नीतू गुप्ता गृहिणी हैं. सुमित के कहा कि एग्जाम के वक्त भी कंप्यूटर पर वीडियो गेम और वॉलीबॉल को भी उतना ही टाइम दिया जितना पहले देता था.
भविष्य में क्या बनना है फिलहाल तय नहीं किया है लेकिन 11वीं में मैथ साइंस लेकर ही पढ़ाई करना है. पहले 12वीं का रिजल्ट बेहतर हो और इसके बाद किस क्षेत्र में कैरियर बनाना है इस पर ध्यान देंगे.