22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा मोटर्स: अधिकारियों के साथ की बैठक, बोले एमडी, क्वालिटी से समझौता नहीं

जमशेदपुर: टाटा मोटर्स के नये एमडी गुंटर बट्सचेक ने कंपनी के उत्पाद की क्वालिटी को और बेहतर करने पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि बेहतर क्वालिटी का प्रयास कंपनी में सभी स्तर पर होना चाहिये. मंगलवार को जनरल ऑफिस के काॅन्फ्रेंस हाल में टाटा मोटर्स के अधिकारियों से रूबरू होने के बाद गुंटर बट्सचेक […]

जमशेदपुर: टाटा मोटर्स के नये एमडी गुंटर बट्सचेक ने कंपनी के उत्पाद की क्वालिटी को और बेहतर करने पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि बेहतर क्वालिटी का प्रयास कंपनी में सभी स्तर पर होना चाहिये. मंगलवार को जनरल ऑफिस के काॅन्फ्रेंस हाल में टाटा मोटर्स के अधिकारियों से रूबरू होने के बाद गुंटर बट्सचेक ने कहा कि बाजार में बढ़ी मांग के अनुरूप नयी गाड़ियां बेहतर क्वालिटी के साथ सही समय पर बाजार में भेजना जरूरी है, तभी इस बढ़ोतरी का पूरा फायदा कंपनी को मिल सकेगा. ग्राहकों की संतुष्टि सबसे ज्यादा जरूरी है, ताकि हम बाजार में बने रह सकें.

उन्होंने कहा कि प्राइमा शृंखला की गाड़ियां अब तक 25 से अधिक देशों में लांच किया जा चुका है. इसकी बाजार में काफी मांग है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बाजार में कड़ी स्पर्द्धा है. सरकार की आर्थिक नीति पर उन्होंने कहा कि नयी नीति से मंदी से उबरने में मदद मिलेगी. लागत नियंत्रण पर कटौती करने पर अधिक मुनाफा होगा.


इस दौरान एमडी ने कंपनी के उत्पादित मॉडल, उत्पादन, लागत, कंपनी में कच्चा माल कहां से आने एवं उसकी गुणवता की जांच व कर्मचारियों की संख्या सहित अन्य विषयों पर प्लांट हेड एबी लाल से जानकारी ली. बुधवार को वे वापस मंबुई लौट जायेंगे.
एयरपोर्ट पर प्लांट हेड ने किया स्वागत. मंगलवार की सुबह नौ बजे के करीब मुंबई से सोनारी एयरपोर्ट पहुंचने पर नये एमडी गुंटर बट्सचेक, वाइस चेयरमैन रविकांत, रवि पिशरोडी का टाटा मोटर्स के प्लाट हेड एबी लाल, इआर सुमंत सिन्हा, प्रशासनिक प्रमुख रंजीत धर समेत अन्य वरीय अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. वहां से वे सीधे नीलडीह गेस्ट हाउस चले गये. इसके बाद प्लांट गये.
एमडी ने किया पौधरोपण. एमडी गुंटर बट्सचेक ने जनरल ऑफिस के पास पौधरोपण किया. टाटा मोटर्स के सभी एमडी यहां पौधरोपण करते है.
प्लांट से लेकर अस्पताल का किया निरीक्षण
नये एमडी गुंटर बट्सचेक ने मंगलवार को टाटा मोटर्स प्लांट से लेकर टाटा मोटर्स अस्पताल, परिवार कल्याण केंद्र का निरीक्षण किया. प्लांट के अंदर सुबह में उन्होंने वर्ल्ड ट्रक, फाइनल टेस्टिंग डिवीजन, फाउंड्री डिवीजन, एचवीटीएल का निरीक्षण किया. वर्ल्ड ट्रक डिवीजन में महिला कर्मचारी से बातचीत की. शाम में वे परिवार कल्याण केंद्र, टाटा मोटर्स अस्पताल भी गये. परिवार कल्याण केंद्र में उन्होंने फोटो गैलरी भी देखी.
यूनियन अध्यक्ष, महामंत्री से मिले एमडी . नये एमडी से प्लांट हेड एबी लाल, टेल्को वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष अमलेश कुमार, महामंत्री प्रकाश कुमार का परिचय कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें