कदमा : दो घरों का ताला टूटा, 3.50 लाख की चोरी
जमशेदपुर: कदमा में दो अलग-अलग चोरी की घटनाओं में साढ़े तीन लाख रुपये के सामान समेत जेवरात की चोरी हुई है. दोनों घटना के संबंध में पुलिस को देर शाम लिखित शिकायत की गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पहली घटना कदमा इसीसी फ्लैट में रहने वाले सह टाटा मोटर्सकर्मी सुरजीत […]
जमशेदपुर: कदमा में दो अलग-अलग चोरी की घटनाओं में साढ़े तीन लाख रुपये के सामान समेत जेवरात की चोरी हुई है. दोनों घटना के संबंध में पुलिस को देर शाम लिखित शिकायत की गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पहली घटना कदमा इसीसी फ्लैट में रहने वाले सह टाटा मोटर्सकर्मी सुरजीत कुमार के घर में हुई.
सुरजीत कुमार दो दिनों से किसी काम से रांची गये हुए थे. 23 फरवरी को लौटे, तो उन्होंने अपने घर का ताला टूटा देखा. छानबीन में पता चला कि चोर घर से टीवी, फ्रीज, कुछ नकद राशि व जेवर चुरा कर ले गये.
पुलिस को 60 हजार रुपये की चोरी होने की बात कही गयी है. इधर कदमा पदमा रोड के सुखदेव ज्योति के घर से बीती रात ताला तोड़कर नकद 20 हजार रुपये समेत 2 लाख के जेवर की चोरी कर ली. सुखदेव सिंह अपने घर पर साेये हुए थे. इसकी जानकारी पुलिस को दे दी गयी है. कदमा पुलिस के मुताबिक दोनों मामले में पुलिस जांच कर रही है.