कोएहलर ने दिया इस्तीफा

29 फरवरी से प्रभावी होगा कार्ल कोएहलर का इस्तीफा जमशेदपुर/लंदन : टाटा स्टील ने बुधवार को कहा कि उसकी संकटग्रस्त इकाई टाटा स्टील यूरोप के सीइओ कार्ल कोएहलर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने मुख्य तकनीकी अधिकारी हैंस फिशर को नया सीइओ नियुक्त किया है. टाटा स्टील यूरोप ने एक बयान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2016 8:23 AM

29 फरवरी से प्रभावी होगा कार्ल कोएहलर का इस्तीफा

जमशेदपुर/लंदन : टाटा स्टील ने बुधवार को कहा कि उसकी संकटग्रस्त इकाई टाटा स्टील यूरोप के सीइओ कार्ल कोएहलर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने मुख्य तकनीकी अधिकारी हैंस फिशर को नया सीइओ नियुक्त किया है. टाटा स्टील यूरोप ने एक बयान में कहा कि अक्तूबर, 2010 में टाटा स्टील यूरोप के सीइओ एवं प्रबंध निदेशक का पद संभालने वाले कोएहलर का इस्तीफा 29 फरवरी, 2016 से प्रभावी होगा. फिशर टाटा स्टील यूरोप के सीइओ का कार्यभार एक मार्च, 2016 को संभालेंगे. जर्मनी की इंजीनियरिंग फर्म थिसेनक्रप्स स्टील अमेरिकास के पूर्व सीइओ फिशर जुलाई, 2012 में टाटा स्टील यूरोप में मुख्य तकनीकी अधिकारी के तौर पर शामिल हुए थे.

जर्मनी टाटा स्टील के निदेशक मंडल ने कहा कि कार्ल कोएहलर ने टाटा स्टील के निदेशक पद और टाटा स्टील यूरोप के सीइओ व प्रबंध निदेशक पद से इस्तीफा देने का निर्णय किया है, ताकि वह जर्मनी में एक बड़ी निजी औद्योगिक कंपनी में वरिष्ठ नेतृत्व पद संभाल सकें. कंपनी ने कहा कि वह एक सलाहकार की क्षमता में अल्प अवधि के लिए टाटा स्टील के लिए उपलब्ध रहेंगे. टाटा स्टील ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल के सदस्य कार्ल कोएहलर ने बोर्ड से इस्तीफा देने का निर्णय किया है.

संकट से जूझ रही टाटा स्टील

यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है, जब टाटा स्टील ने पिछले महीने घोषणा की थी कि वह ब्रिटेन में 1,050 नौकरियां समाप्त करेगी. इससे पहले, कंपनी अक्तूबर, 2015 में 1,200 कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा कर चुकी है. टाटा स्टील ग्रुप के कार्यकारी निदेशक कौशिक चटर्जी अपनी मौजूदा जिम्मेदारियों के अलावा यूरोप के लिए टाटा स्टील के कार्यकारी निदेशक रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version