हज यात्रा के लिए लॉटरी 18 को
जमशेदपुर : हज यात्रा 2016 पर झारखंड से जानेवाले आजमीन ए हज की टेंशन बढ़ गयी है. 18 मार्च काे मुंबई स्थित सेंट्रल हज कमेटी के कार्यालय में लॉटरी हाेगी. झारखंड से लगभग 2950 आजमीन ए हज ने हज के लिए अपना फार्म जमा कराया है. सेंट्रल हज कमेटी ने नये काेटा का ऐलान अभी […]
जमशेदपुर : हज यात्रा 2016 पर झारखंड से जानेवाले आजमीन ए हज की टेंशन बढ़ गयी है. 18 मार्च काे मुंबई स्थित सेंट्रल हज कमेटी के कार्यालय में लॉटरी हाेगी. झारखंड से लगभग 2950 आजमीन ए हज ने हज के लिए अपना फार्म जमा कराया है. सेंट्रल हज कमेटी ने नये काेटा का ऐलान अभी नहीं किया है, जिसके कारण पूर्व का काेटा 2613 ही झारखंड को मिलेगा.
ऐसी स्थिति में लॉटरी हाेगी. 2015 में भी लॉटरी के कारण जमशेदपुर के करीब पाैने दाे साै आजमीन ए हज नियत करने के बाद भी यात्रा पर नहीं जा पाये थे. रांची स्थित हज कमेटी के कार्यालय में फार्म भरे जाने का काम अंतिम चरण में है. मुंबई हज कमेटी ने हर हाल में सभी दस्तावेजाें के साथ फार्म काे 29 फरवरी तक अपडेट करने का निर्देश दिया है.
18 अप्रैल तक जमा हाेगी पहली किश्त. लॉटरी हाेते ही जिन आजमीन ए हज के नाम उसमें आयेंगे, उनके कवर नंबर माेबाइल आैर इ मेल के माध्यम से उन्हें भेज दिये जायेंगे.
इसके बाद वे साकची जामा मसजिद व धातकीडीह स्थित मदरसा फैजुल उलूम स्थित हज कमेटी के कार्यालय से पेयिंग स्लीप प्राप्त कर बैंक एकाउंट में पहली किश्त जमा करायेंगे. इसके बाद जमा राशि की स्लीप, पासपाेर्ट की मूल कॉपी आैर मेडिकल रिपाेर्ट संबंधित हज कमेटी के कार्यालय में जमा करायेंगे.