16 सदस्यों ने बैठक छोड़ी

महज 10 मिनट चल सकी बैठक जमशेदपुर : एक दर्जन पार्षदों समेत 16 सदस्यों के बहिष्कार के कारण बुधवार को साकची स्थित कार्यालय में आयोजित पूर्वी सिंहभूम जिला परिषद की बैठक बिना किसी निष्कर्ष के समाप्त हो गयी. करीब 10 मिनट तक चली बैठक की शुरुआत में ही पार्षदों ने अपनी आपत्ति जाहिर की. वे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2016 8:25 AM
महज 10 मिनट चल सकी बैठक
जमशेदपुर : एक दर्जन पार्षदों समेत 16 सदस्यों के बहिष्कार के कारण बुधवार को साकची स्थित कार्यालय में आयोजित पूर्वी सिंहभूम जिला परिषद की बैठक बिना किसी निष्कर्ष के समाप्त हो गयी. करीब 10 मिनट तक चली बैठक की शुरुआत में ही पार्षदों ने अपनी आपत्ति जाहिर की.
वे बिना योजना की सूची उपलब्ध कराये, अानन-फानन में योजना को स्वीकृत कराकर 29 फरवरी तक रांची प्रस्ताव भेजने की सूचना का विरोध कर रहे थे. इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के साथ जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने पार्षदों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे केवल संख्या के आधार पर योजना स्वीकृत करने और हस्ताक्षर करने से इनकार करते हुए बैठक का बहिष्कार किया. जिला परिषद की इस दूसरी बैठक में कुल 11 प्रखंडों से योजना बनाओ अभियान के तहत विकास कार्यों का अनुमोदन किया जाना था और इस बैठक में सभी पार्षद उपस्थित थे.
केवल जमशेदपुर प्रखंड व मुसाबनी की योजना बनाओ की सूची थी
जिले के 11 में से केवल मुसाबनी व जमशेदपुर प्रखंड की योजना बनाओ के तहत ली गयी विकास योजनाओं की सूची थी, जबकि शेष नौ प्रखंडों के योजना बनाओ के तहत विकास योजना की केवल संख्या की रिपोर्ट थी.
उपाध्यक्ष समेत अन्य पार्षदों ने मानी गड़बड़ी
जिला परिषद की बैठक का बहिष्कार व हंगामा के बाद बैठक से बाहर निकले जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, पार्षद किशोर यादव व अन्य ने भी बिना योजना की सूची के योजना बनाओ के तहत विकास योजना को पारित कराने को गलत माना.
बहिष्कार करने वालों की मांग
योजना बनाओ समिति के तहत ली गयी विकास योजनाओं का सूची जिला परिषद की बैठक से दो दिन पूर्व उपलब्ध करायी जाये, ताकि परिषद सदस्य अपने-अपने क्षेत्र की विकास योजना का अध्ययन कर बैठक में शामिल हों.
बैठक में प्रशासनिक पदाधिकारी व विभागीय पदाधिकारी की शत- प्रतिशत उपस्थिति दर्ज हो. बिना सूचना के अनुपस्थित रहने को गंभीरता से लिया जाये.
जिला परिषद की बैठक में सभी सदस्यों के बैठने के लिए कुर्सी का इंतजाम हो, कुर्सी में सदस्यों का नाम का उल्लेख होने से सुविधा हो सकेगी.
इन्होंने किया बहिष्कार
संजीव सरदार- पार्षद पोटका, अर्जुन पूर्ति -पार्षद बहरागोड़ा, बाघराय मार्डी- पार्षद मुसाबनी, शिवचरण हांसदा -पार्षद चाकुलिया, सत्यवान नायक- पार्षद बहरागोड़ा, एलिस मार्डी- पार्षद बहरागोड़ा, चंद्रावती महतो- पार्षद पोटका, सारथी तापे- पार्षद डुमरिया,सपन महतो- पार्षद बोड़ाम, पिंटू दत्ता- पार्षद जमशेदपुर, हीरामनी मुर्मू- पार्षद पोटका, तुलसी वाला- पार्षद घाटिशला, शास्त्री हेब्रम- प्रमुख बहरागोड़ा, बासंती मुर्मू-प्रमुख डुमरिया, सुमन मुर्मू-प्रमुख चाकुलिया.

Next Article

Exit mobile version