घर बुलाकर राहुल की हत्या

सरजामदा. तलवार से हमला, केरोसिन छिड़ककर जलाया जमशेदपुर : परसुडीह के सरजामदा शिवमंदिर के पास भाड़े के मकान में रह रहे राम प्रकाश के घर पर पहले तलवारबाजी हुई, इसके बाद राहुल पात्रो पर किरासन तेल छिड़क कर जला दिया गया. उसकी एमजीएम अस्पताल में मौत हो गयी. इसी घटना में अशोक गोराई को कंधे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2016 8:27 AM
सरजामदा. तलवार से हमला, केरोसिन छिड़ककर जलाया
जमशेदपुर : परसुडीह के सरजामदा शिवमंदिर के पास भाड़े के मकान में रह रहे राम प्रकाश के घर पर पहले तलवारबाजी हुई, इसके बाद राहुल पात्रो पर किरासन तेल छिड़क कर जला दिया गया. उसकी एमजीएम अस्पताल में मौत हो गयी. इसी घटना में अशोक गोराई को कंधे में तलवार लगी है. राहुल को जलाने के क्रम में राम प्रकाश के बुरी तरह से झुलसने की सूचना है. उसका इलाज टाटा मोटर्स अस्पताल में चल रहा है.
इधर घटना के बाद आसपास भगदड़ मच गयी. रात में राहुल पात्रो की मौत के बाद एमजीएम अस्पताल में इलाजरत अशोक कुमार उर्फ अशोक गोराई फरार हो गया. घटना की सूचना पाकर परसुडीह पुलिस पहुंची. पुलिस ने राम प्रकाश के घर से जली हुई खटिया, चप्पलें व अन्य सामान जब्त किया है. घटना के बाद राम प्रकाश के घर में ताला बंद है. पुलिस मामले के आरोपियों की तलाश में छापामारी कर रही है.
निजी कारणों से हुई हत्या
पुलिस के मुताबिक राम प्रकाश कन्वाई चालक है. सारजामदा में वह संजीत सिंह के घर का किरायेदार है. बुधवार को अपराह्न तीन बजे राम प्रकाश पड़ोस के केशव के घर भाड़े में रहने वाला राहुल पात्रो को बुलाकर अपने घर ले गया. वहां उसका दोस्त अशोक गोराई व एक अन्य युवक भी थे.
किसी बात को लेकर राम प्रकाश और राहुल के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद राम प्रकाश ने तलवार से राहुल को मारा और फिर जला दिया. छीना-झपटी में केरोसिन दोनों के शरीर पर गिर गया. जिस वजहसे राम प्रकाश भी झुलस गया.इधर, राहुल की बहन संतोषी ने बताया कि रामप्रकाश ने अपने घर पर पूजा में उसके भाई को बुलाया था. इसके बाद भाई पर केरोसिन छिड़क कर आग भी लगा दी. फिलहाल पुलिस मामले की हर बिंदू पर छानबीन कर रही है. पुलिस ने इस मामले में मृतक की बहन का बयान लिया

Next Article

Exit mobile version