किडनी स्पेशलिस्ट अस्पताल होगा टीएमएच
जमशेदपुर: टीएमएच को किडनी और डाइबिटीज का स्पेशलिस्ट अस्पताल बनाया जायेगा. इसके लिए नयी दवाओं की खेप व जांच की सुविधा लायी गयी है. उक्त जानकारी टाटा स्टील, मेडिकल सर्विसेज के जीएम डॉ जी रामदास ने गुरुवार को डॉक्टर्स ऑनलाइन कार्यक्रम के तहत टाटा स्टील के कर्मचारियों और अधिकारियों को दी. इस दौरान सर्जरी के […]
जमशेदपुर: टीएमएच को किडनी और डाइबिटीज का स्पेशलिस्ट अस्पताल बनाया जायेगा. इसके लिए नयी दवाओं की खेप व जांच की सुविधा लायी गयी है. उक्त जानकारी टाटा स्टील, मेडिकल सर्विसेज के जीएम डॉ जी रामदास ने गुरुवार को डॉक्टर्स ऑनलाइन कार्यक्रम के तहत टाटा स्टील के कर्मचारियों और अधिकारियों को दी. इस दौरान सर्जरी के सीनियर स्पेशलिस्ट डॉ एके चट्टोराज, सीनियर रजिस्ट्रार डॉ भाग्यलक्ष्मी, डाइटीशियन पुष्पम मैथ्यू ने भी विचार व्यक्त किये.
ओपीडी के समय में होगा बदलाव
कमेटी मेंबर करम अली खान ने कहा कि ड्यूटी में किये गये बदलाव को लेकर ओपीडी का समय बदला गया है, जनरल शिफ्ट वालों को भी इस दायरे में लाना चाहिए. हालांकि यह सारे कर्मचारियों के लिए नहीं है. इस पर जीएम ने प्रस्ताव की सराहना की और इसमें बदलाव करने की बात कही.
ब्लड चेकअप के लिए बढ़ेगी कर्मचारियों की संख्या : करम अली खान ने ही सवाल उठाया कि ब्लड चेकअप के लिए सुबह के वक्त सात बजे सबसे लंबी लाइन होती है, इसके लिए कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की जरूरत है. इस पर कर्मचारियों की संख्या बढ़ाये जाने का आश्वासन मिला. करम अली ने साइकिल स्टैंट व कार पार्किंग से शुल्क वसूलने की मांग उठायी.इस पर बताया गया कि इस दिशा में जल्द कदम उठाये जायेंगे.
ये थे मौजूद
कार्यक्रम में मोटापा व लाइफस्टाइल पर चर्चा हुई. मौके पर डॉ डीपी समादार, डॉ निलांजन राय, डॉ अब्दुल मल्लिक, डॉ स्मिता गायकवाड, डॉ सौरभ दे, एसके राय चौधरी भी मौजूद थे.