वार्ता के बाद चार का तबादला रद्द

गाेलमुरी कार्यालय के समक्ष की सभा, पांच काे धरना जमशेदपुर : बीएसएनएल के वरीय महाप्रबंधक आैर एनएफटीइ के प्रतिनिधिमंडल के बीच हुई वार्ता के बाद चार नेताआें का तबादला रद्द करते हुए उन्हें शहर में पदस्थापित करने का आदेश जारी किया गया. वार्ता के बाद एनएफटीइ ने जीएम के खिलाफ शनिवार काे आहूत विराेध प्रदर्शन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2016 7:31 AM
गाेलमुरी कार्यालय के समक्ष की सभा, पांच काे धरना
जमशेदपुर : बीएसएनएल के वरीय महाप्रबंधक आैर एनएफटीइ के प्रतिनिधिमंडल के बीच हुई वार्ता के बाद चार नेताआें का तबादला रद्द करते हुए उन्हें शहर में पदस्थापित करने का आदेश जारी किया गया. वार्ता के बाद एनएफटीइ ने जीएम के खिलाफ शनिवार काे आहूत विराेध प्रदर्शन सभा काे स्थगित कर दिया.
गाेलमुरी स्थित बीएसएनएल कार्यालय के गेट के समक्ष आयाेजित सांकेतिक सभा काे संबाेधित करते हुए एनएफटीइ के राष्ट्रीय सचिव केके सिंह ने बताया कि वरीय जीएम ने कुछ बाताें काे मान लिया है, कुछ पर विचार करने का भराेसा दिया है. इसलिए प्रदर्शन काे स्थगित किया जा रहा है. पांच मार्च काे गाेलमुरी कार्यालय गेट के समक्ष धरना दिया जायेगा.
इसके पूर्व चार काे एनएफटीइ की कार्यकारिणी की बैठक का आयाेजन किया जायेगा, जिसमें वर्तमान स्थिति पर मंथन किया जायेगा. उन्हाेंने बताया कि यूनियन की मांग के मुताबिक जीएम ने एके राय काे गाेलमुरी से बिष्टुपुर तार घर, प्रेम रंजन प्रसाद काे राजनगर से कदमा आैर मेरे लाल शर्मा का मानगाे से बिष्टुपुर केंद्रीय तार घर में स्थानांतरित कर दिया है.
इसके अलावा यूनियन की मांग जिसमें अशाेक कुमार काे मेघातुबुरु से जमशेदपुर, अजय कुमार तिवारी का तबादला, विपिन कुमार काे नाेवामुंडी से जमशेदपुर लाया जाना है, जिस पर विचार किया जाने का भराेसा दिया. कर्मचारियाें के साथ गलत व्यवहार नहीं हाे, इस पर सहमति बन गयी है. वरीय महाप्रबंधक बीएन सिंह वार्ता करने के लिए गये प्रतिनिधिमंडल में एके राय, लाल बिहारी जिला सचिव, आर मधु शीतल, अशाेक कुमार, प्रेम रंजन प्रसाद प्रमुख थे.

Next Article

Exit mobile version