जमीन-भवन अधिग्रहण का दिया प्रस्ताव
जमशेदपुर: जुगसलाई अोवर ब्रिज निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग 42340.32 वर्ग फीट जमीन अधिग्रहण करेगा. इसकी जद में वार्ड नंबर तीन बाजार मुहल्ले के 89 आवासीय अौर व्यावसायिक भवन आयेंगे. पथ निर्माण विभाग द्वारा जमीन अधिग्रहण का नये सिरे से प्रस्ताव जिला प्रशासन (भू अर्जन विभाग) को दिया गया है. जमीन अधिग्रहण के लिए […]
जमशेदपुर: जुगसलाई अोवर ब्रिज निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग 42340.32 वर्ग फीट जमीन अधिग्रहण करेगा. इसकी जद में वार्ड नंबर तीन बाजार मुहल्ले के 89 आवासीय अौर व्यावसायिक भवन आयेंगे. पथ निर्माण विभाग द्वारा जमीन अधिग्रहण का नये सिरे से प्रस्ताव जिला प्रशासन (भू अर्जन विभाग) को दिया गया है.
जमीन अधिग्रहण के लिए पूर्व में भी जिला भू- अर्जन विभाग को प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन त्रुटि रहने के कारण भू- अर्जन विभाग ने इसे लौटा दिया था. त्रुटि दूर कर फिर से प्रस्ताव दिया गया है, जिसके बाद जमीन-भवन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी. हालांकि पुन: दिये गये प्रस्ताव में बड़ा नक्शा नहीं देने की भी बात सामने आ रही है. पूर्व में पथ निर्माण विभाग द्वारा दिये गये अधिग्रहण के प्रस्ताव में किसी का खतियान तो किसी भवन का दस्तावेज या जिनके नाम से भवन से उसका नाम नहीं था. इन त्रुटि को दूर कर विभाग द्वारा नये सिरे से प्रस्ताव दिया गया है.
25.78 करोड़ रुपये मुआवजे का होगा भुगतान
जुगसलाई अोवर ब्रिज निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग को वार्ड नंबर तीन में 42340. 32 वर्ग फीट जमीन का अधिग्रहण करना है. पथ निर्माण विभाग द्वारा किये गये सर्वे में 89 प्लॉट (व्यवसायिक-आवासीय भवन) का अधिग्रहण करने की बात सामने आयी. विभाग द्वारा 89 व्यावसायिक -आवासीय भवन का मूल्यांकन 51 करोड़, 57 लाख 12 सौ रुपये किया गया था, लेकिन भवन के 80 साल पुराना होने के कारण आधी कीमत के आधार पर मुआवजा की राशि 25 करोड़, 78 लाख 50 हजार 600 रुपये तय की गयी है.