सिमी के आतंकियों से पूछताछ के बाद लौटी डीएसपी
जमशेदपुर. बिष्टुपुर कालीबाड़ी के पीछे कूड़ादान में विस्फोट की घटना के मामले की जांच करने के बाद डीएसपी जसिंता केरकेट्टा रविवार की रात को शहर लौट आयी. डीएसपी ने राउरकेला पुलिस द्वारा आतंकी संगठन सिमी के गिरफ्तार तीन आतंकियों से दो दिनों तक पूछताछ की. पूछताछ में तीनों आतंकियों ने देश के कई राज्यों में […]
जमशेदपुर. बिष्टुपुर कालीबाड़ी के पीछे कूड़ादान में विस्फोट की घटना के मामले की जांच करने के बाद डीएसपी जसिंता केरकेट्टा रविवार की रात को शहर लौट आयी. डीएसपी ने राउरकेला पुलिस द्वारा आतंकी संगठन सिमी के गिरफ्तार तीन आतंकियों से दो दिनों तक पूछताछ की. पूछताछ में तीनों आतंकियों ने देश के कई राज्यों में किये गये विस्फोट की जानकारी दी. बेल्डीह कालीबाड़ी के कूड़ादान में विस्फोट की घटना का भी महत्वपूर्ण सुराग तीनों डीएसपी को दिया है.
हांलाकि पुलिस इससे इंकार कर रही है, लेकिन पुलिस को कूड़ादान में हुए विस्फोट में नयी कड़ी सामने आयी है. मालूम हो कि बेल्डीह के पास विस्फोट की घटना पुलिस की जांच में यह बात आयी थी कि आतंकियों ने विस्फोट से पूर्व धमकी भरा पत्र जारी किया था. राउरकेला जाने के लिए डीआइजी शंभू ठाकुर से अनुमति लेने के बाद डीएसपी राउरकेला गयी थीं.
मालूम हो कि 16 अगस्त 15 की रात साढ़े आठ बजे कालीबाड़ी के पीछे कूड़ादान में विस्फोट हुआ था. घटना के बाद दिल्ली एनआइए की तीन सदस्यी टीम ने पहुंच कर घटना स्थल से कई सामानों को जब्त कर ले गयी थी. जिला पुलिस स्पेशल ब्रांच तथा सीआइडी भी मामले की जांच में जुटी हुई थी.