झामुमो : जमशेदपुर में 17 अप्रैल को सम्मेलन
जमशेदपुर: झामुमाे जिलाध्यक्ष रामदास साेरेन ने पटमदा, मुसाबनी, बाेड़ाम, पाेटका, जुगसलाई, जमशेदपुर आैर जुगसलाई नगर पालिका क्षेत्र के लिए प्रखंड सम्मेलन की तिथियाें की घाेषणा कर दी है. चाकुलिया प्रखंड समिति काे भंग कर संयाेजक मंडली का गठन किया गया है. इसका मुख्य संयाेजक जिप सदस्य शिवचरण हांसदा काे बनाया है.... संयाेजक मंडली में साेनाराम […]
जमशेदपुर: झामुमाे जिलाध्यक्ष रामदास साेरेन ने पटमदा, मुसाबनी, बाेड़ाम, पाेटका, जुगसलाई, जमशेदपुर आैर जुगसलाई नगर पालिका क्षेत्र के लिए प्रखंड सम्मेलन की तिथियाें की घाेषणा कर दी है. चाकुलिया प्रखंड समिति काे भंग कर संयाेजक मंडली का गठन किया गया है. इसका मुख्य संयाेजक जिप सदस्य शिवचरण हांसदा काे बनाया है.
संयाेजक मंडली में साेनाराम हांसदा, मनाेरंजन महताे, साहेब राम मार्डी, साम मार्डी, लाल मार्डी, माेहन मिश्रा, बबलू गिरी, घनश्याम महताे, शिवेंदू महताे शामिल है. एक माह में सभी पंचायत समितियाें को पुनर्गठित कर उनका सम्मेलन कराये जाने की घाेषणा करने की जिम्मेदारी चाकुलिया संयाेजक मंडली काे दी गयी है.
साेमवार काे निर्मल महताे भवन में पूर्व विधायक रामदास साेरेन की अध्यक्षता में जिला समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसमें सभी प्रखंडाें के अध्यक्ष-सचिव आैर जिला के पदाधिकारी माैजूद थे. बैठक में जिला के प्रखंडाें के अंतर्गत सभी पंचायत एवं शहरी क्षेत्राें की वार्ड समितियाें के पुनर्गठन एवं संगठित स्थिति पर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही सदस्यता अभियान काे हर प्रखंड में शुरू करने पर चर्चा की गयी. बैठक में महिला माेरचा की केंद्रीय महासचिव सह पूर्व सांसद सुमन महताे, पूर्व विधायक सनातन माझी, माेहन कर्मकार, राेड़ेया साेरेन आिद उपस्थित थे.
