लक्ष्मण जुगसलाई, गिरी बागबेड़ा व जितेंद्र बिष्टुपुर के नये थानेदार
जमशेदपुर: एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने तीन थानेदारों का फेरबदल किया है. बिष्टुपुर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार को लाइन क्लोज किया गया है. उनकी जगह पर सीसीआर इंस्पेक्टर जितेंद्र ठाकुर को थानेदार बनाया गया है. इसी तरह से इंस्पेक्टर लक्ष्मण प्रसाद को जुगसलाई तथा जुगसलाई से अशोक कुमार गिरी को बागबेड़ा का थाना प्रभारी बनाया […]
जमशेदपुर: एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने तीन थानेदारों का फेरबदल किया है. बिष्टुपुर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार को लाइन क्लोज किया गया है. उनकी जगह पर सीसीआर इंस्पेक्टर जितेंद्र ठाकुर को थानेदार बनाया गया है. इसी तरह से इंस्पेक्टर लक्ष्मण प्रसाद को जुगसलाई तथा जुगसलाई से अशोक कुमार गिरी को बागबेड़ा का थाना प्रभारी बनाया गया है.
बागबेड़ा के थानेदार रामेश्वर उरांव को अभियोजन कोषांग में भेजा गया है. सीसीआर में किसी की पोस्टिंग नहीं की गयी है. इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार को उनके थाना क्षेत्र में 16 अगस्त 15 को बेल्डीह काली बाड़ी के कूड़ादान में विस्फोट, पिछले वर्ष कमानी सेंटर के एचडीएफसी बैंक से रुपये लेकर जा रहे युवक से 22. 50 लाख रुपये की लूट और पिछले दिनों केएमपीएम इंटर स्कूल के पास तीन लाख की लूट जैसी बड़ी घटनाओं का पर्दाफाश नहीं होने पर लाइन क्लोज किये जाने की बात कही जा रही है.