बायोमीट्रिक अटेंडेंस: कहीं मशीन खराब, कहीं आधार से लिंक नहीं
जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय के निर्देश के बावजूद शहर स्थित अधिकांश कॉलेज में बायोमीट्रिक अटेंडेंस शुरू नहीं हो सका. कॉलेजों में शिक्षक पहले से ही इसका विरोध कर रहे हैं, वहीं व्यवस्था भी उनके अनुकूल नजर आयी. शहर में जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज को छोड़ किसी भी कॉलेज में आधार युक्त बायोमीट्रिक अटेंडेंस दर्ज नहीं हो सका. […]
जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय के निर्देश के बावजूद शहर स्थित अधिकांश कॉलेज में बायोमीट्रिक अटेंडेंस शुरू नहीं हो सका. कॉलेजों में शिक्षक पहले से ही इसका विरोध कर रहे हैं, वहीं व्यवस्था भी उनके अनुकूल नजर आयी. शहर में जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज को छोड़ किसी भी कॉलेज में आधार युक्त बायोमीट्रिक अटेंडेंस दर्ज नहीं हो सका. बताया गया कि मशीन को आधार से अब तक लिंक नहीं किया जा सका है.
दो कॉलेज में मशीन खराब. शहर में जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज और जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में मशीन खराब है. इसे सुधारने के लिए पिछले एक सप्ताह से प्रयास किया जा रहा है, लेकिन टेक्नीशियन उपलब्ध न होने के कारण, न तो अब तक इसे ठीक कराया जा सका है, न ही आधार से लिंक हो सका है.
एलबीएसएम में आउटडेटेड मशीन. करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो ओपी खंडेलवाल ने बताया कि यहां करीब दो वर्ष पूर्व बायोमीट्रिक मशीन लगायी गयी थी.
आउटडेटेड होने के कारण इसे आधार से लिंक नहीं किया जा सकता है, हालांकि तकनीशियन को बुलाया गया है. नयी मशीन लगाने के लिए विश्वविद्यालय को जल्द ही सूचित किया जायेगा.
वर्कर्स व ग्रेजुएट में नॉन टीचिंग स्टाफ ने दर्ज कराया अटेंडेंस
जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज और द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन में शिक्षकेतर कर्मचारियों ने बायोमीट्रिक मशीन के माध्यम से उपस्थित दर्ज करायी. हालांकि ग्रेजुएट कॉलेज में भी मशीन आधार से लिंक नहीं है. वहीं वर्कर्स कॉलेज में मशीन आधार से लिंक करायी जा चुकी है. यहां सभी शिक्षकेतर कर्मचारियों के अलावा चार शिक्षकों ने भी मशीन के माध्यम से उपस्थित दर्ज करायी.
वर्कर्स में दिखा विरोध
अधिकांश कॉलेज में मशीन ठीक अथवा अद्यतन नहीं होने के कारण बायोमीट्रिक अटेंडेंस का विरोध या समर्थन करने वाले शिक्षकों की संख्या ज्ञात नहीं हो सकी. वहीं वर्कर्स कॉलेज के शिक्षकों में इसका विरोध दिखा. प्रभारी प्राचार्य डॉ डीपी शुक्ल समेत चार शिक्षकों ने मशीन से अटेंडेंस दर्ज कराया. अन्य शिक्षकों ने छात्र पंजी के माध्यम से ही उपस्थित दर्ज करायी.