profilePicture

बाल संरक्षण व अधिकार कार्यशाला में छात्रा ने पूछा सवाल, क्यों होता है लड़कियों का अपहरण

जमशेदपुर: रेड क्रॉस भवन में आयोजित कार्यशाला के दौरान कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की एक छात्रा के सवाल पर सभी भौंचक रह गये. छात्रा ने पदाधिकारियों से पूछा कि लड़कियों का अपहरण ज्यादा क्यों होता है? जवाब देते हुए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रंजना मिश्रा ने कहा कि बच्चों को (विशेष कर लड़कों को) शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2016 7:32 AM
जमशेदपुर: रेड क्रॉस भवन में आयोजित कार्यशाला के दौरान कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की एक छात्रा के सवाल पर सभी भौंचक रह गये. छात्रा ने पदाधिकारियों से पूछा कि लड़कियों का अपहरण ज्यादा क्यों होता है? जवाब देते हुए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रंजना मिश्रा ने कहा कि बच्चों को (विशेष कर लड़कों को) शुरू से शिक्षा देने की जरूरत है कि वह लड़कियों के प्रति गलत नजर न रखें.

माता-पिता, शिक्षक व सरकारी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी बनती है कि बच्चों में शुरू से सकारात्मक दृष्टिकोण पैदा करें. इससे अपहरण एवं अन्य तरह की घटनाअों पर रोक लगेगी. राज्य बाल श्रमिक आयोग के सदस्य संजय कुमार मिश्र ने कहा कि सभी को संवेदनशील होकर काम करना होगा. सिटी एसपी चंदन झा ने कहा कि बाल श्रम एक गंभीर समस्या बन गयी है.

समाज के हर व्यक्ति को इसका सामाजिक स्तर पर विरोध करना चाहिये. मौके पर राज्य बाल श्रमिक आयोग के सदस्य विकास कुमार दोदराजका, सुनील कुमार गुप्ता, चंचल कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा ने भी कार्यशाला को संबोधित किया. सभी प्रतिभागियों को बाल अधिकार, बाल श्रम, बाल विवाह, पोक्सो एक्ट 2012, जेजे एक्ट 2006 को लेकर प्रशिक्षित किया गया.

Next Article

Exit mobile version