न्यू पेंशन स्कीम लांच
जमशेदपुर. एसबीआइ की एक्सएलआरआइ शाखा में बुधवार काे न्यू पेंशन स्कीम लांच की गयी. इस अवसर पर मुख्य रूप से एसबीअाइ के क्षेत्रीय प्रबंधक संजय प्रकाश, शाखा के वरीय प्रबंधक संजय झा ने न्यू पेंशन स्कीम का प्रमाण पत्र एक्सएलआरआइ के प्राेफेसर सुनील कुमार षाड़ंगी आैर देवाशीष प्रधान काे प्रदान किया. सरकार की पेंशन स्कीम […]
जमशेदपुर. एसबीआइ की एक्सएलआरआइ शाखा में बुधवार काे न्यू पेंशन स्कीम लांच की गयी. इस अवसर पर मुख्य रूप से एसबीअाइ के क्षेत्रीय प्रबंधक संजय प्रकाश, शाखा के वरीय प्रबंधक संजय झा ने न्यू पेंशन स्कीम का प्रमाण पत्र एक्सएलआरआइ के प्राेफेसर सुनील कुमार षाड़ंगी आैर देवाशीष प्रधान काे प्रदान किया.
सरकार की पेंशन स्कीम बंद हाेने के बाद न्यू पेंशन स्कीम काे लांच किया गया है. एसबीअाइ पहला बैंक आैर उसकी एक्सएलआरआइ पहली शाखा है, जिसने इसे लागू करने का फैसला किया है. सरकारी आैर गैर सरकारी कर्मचारियाें काे न्यू पेंशन स्कीम का लाभ मिलेगा. इस स्कीम में सालाना निवेश किया जा सकता है.
कम से कम पांच साै रुपये अाैर अधिक से अधिक डेढ़ लाख रुपये की राशि जमा करायी जा सकती है. इसका लाभ 60 साल की उम्र के बाद पेंशन के रूप में मिलने लगेगा. वरीय प्रबंधक संजय झा ने बताया की इस सुविधा काे लाेगाें ने सराहा, काफी लाेगाें काे जानकारी दी गयी, जिन्हाेंने इससे जुड़ने का वायदा किया.