सुनील महतो का शहादत दिवस आज

आयेंगे हेमंत सोरेन जमशेदपुर : शहीद सांसद सुनील महताे का 9वां शहादत दिवस समाराेह शुक्रवार काे कदमा गणेश पूजा मैदान में आयाेजित किया जा रहा है. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन शामिल होंगे. झामुमाे जिलाध्यक्ष रामदास साेरेन ने बताया कि दाेपहर 12 बजे रांची विधान सभा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2016 8:06 AM
आयेंगे हेमंत सोरेन
जमशेदपुर : शहीद सांसद सुनील महताे का 9वां शहादत दिवस समाराेह शुक्रवार काे कदमा गणेश पूजा मैदान में आयाेजित किया जा रहा है. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन शामिल होंगे.
झामुमाे जिलाध्यक्ष रामदास साेरेन ने बताया कि दाेपहर 12 बजे रांची विधान सभा में शहीद सुनील महताे काे श्रद्धांजली देने के बाद हेमंत साेरेन सड़क मार्ग से जमशेदपुर पहुंचेंगे. इस क्रम में वे कांड्रा से गम्हरिया जायेंगे और वहां सुनील महताे की समाधि पर पुष्प अर्पित करेंगे.
दाे बजे से कदमा गणेश पूजा मैदान में आयाेजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल हाेंगे. जिलाध्यक्ष श्री सोरेन ने पार्टी के सभी सदस्यों से समारोह में शामिल होने की अपील की है. जिला समिति के पदाधिकारियाें का एक दल शहादत स्थल बाघुड़िया जायेगा, जहां सुनील महताे काे श्रद्धांजली प्रदान की जायेगी. झायुमाे के जिलाध्यक्ष महावीर मुर्मू ने सभी कार्यकर्ताअाें से अपील की है कि वे माेटर साइकिल जुलूस की शक्ल में कदमा पहुंचे.
शहीद सुनील महताे स्मारक समिति की अध्यक्ष सह पूर्व सांसद सुमन महताे ने बताया कि सुबह गणेश पूजा मैदान में सर्व धर्म प्रार्थना समाराेह आयाेजित होगी. इसके बाद वे गम्हरिया समाधिस्थल पर नमन करने जायेंगी. दिन में साढ़े दस बजे से श्रद्धांजली का कार्यक्रम व शाम छह बजेसे एक शाम शहीदाें के नाम कार्यक्रमआयाेजित होगा.

Next Article

Exit mobile version