जमशेदपुर. सहयोग समितियां रांची के निबंधक मुकेश कुमार वर्मा ने कहा कि आदर्श नगर गृह निर्माण स्वावलंबी समिति की जांच रिपोर्ट मिल गयी है. जांच रिपोर्ट के आधार पर जल्द कार्रवाई होगी. श्री वर्मा फसल बीमा की बैठक में शामिल होने जमशेदपुर आये थे.
मिली कई गड़बड़ी
सोनारी स्थित आदर्श नगर गृह निर्माण स्वावलंबी समिति के सीइअो वाइ यादव व उनके सहयोगियों पर लोगों ने पैसे लेकर फ्लैट नहीं देने, रैयती जमीन के साथ-साथ सरकारी जमीन पर कब्जा करने, मेंटनेंस के पैसे का दुरुपयोग करने, कैंपस की असुरक्षा, जल-जमाव, चुनाव नहीं कराने जैसी कई शिकायतें निबंधक से की थी. इसकी जांच निबंधक ने सहकारिता विभाग के संयुक्त सचिव अौर अवर सचिव से करायी थी.
