13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजार पर अकीतदमंदों ने किया सजदा

जमशेदपुर: हजरत चूना शाह बाबा का 43वां सालाना उर्स बिष्टुपुर में मनाया गया. शहर के विभिन्न हिस्सों से एक दर्जन से भी अधिक बाबा को चाहनेवाले चादर संदल गश्त करते हुए मजार पर पहुंचे. सभी समुदाय के अकीदतमंदों ने बाबा के मजार पर माथा टेका, दुआ की और खुशियां के लिए झोलियां भरने की मुराद […]

जमशेदपुर: हजरत चूना शाह बाबा का 43वां सालाना उर्स बिष्टुपुर में मनाया गया. शहर के विभिन्न हिस्सों से एक दर्जन से भी अधिक बाबा को चाहनेवाले चादर संदल गश्त करते हुए मजार पर पहुंचे.

सभी समुदाय के अकीदतमंदों ने बाबा के मजार पर माथा टेका, दुआ की और खुशियां के लिए झोलियां भरने की मुराद मांगी. हजरत चूना शाह बाबा सेवा समिति के कार्यक्रम में राजा प्रताप सिंहदेव, सरदार बलदेव सिंह, आरिफ इमाम, रवींद्र कुमार झा, हाजी फिरोज खान, बुल्लू दास, पीएन दास को बैजू मुखी ने सम्मानित किया. कार्यक्रम सफल बनाने में संरक्षक पीएन दास, एशली परेरा, जिलानी गद्दी, पप्पू कुमार, कैलाश नाथ सोनकर, बीके नायक, पूनम सागर, नरेंद्र प्रसाद, लाला सिंह मुंडा, मोहित भारती, शंकर राव, सुरेश मुखी, मोहम्मद शहजादा, मोहम्मद असलम, शंभु लोहार, धीरज मुखी, चंदन सागर, नाथो सागर, सूरदास कुमार, राजेश, शीतल मुखी, तारकेश्वर सिंह, श्रीदेव झा, शंभू डुंगरी ने अहम भूमिका निभायी.

कई हुए सम्मानित. चूनाशाह बाबा युवक समिति द्वारा झाविमो के जिलाध्यक्ष हाजी फिरोज खान समेत अन्य को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर शैलेंद्र सिंह चंदेल ने बताया कि सुबह आठ बजे कुरानख्वानी, तीन बजे से चादरपोशी, शाम साढ़े पांच बजे से सर्वधर्म सभा और गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया. शाम को मुंबई के मुतजमा अजीज नांजा एंड पार्टी के साथ दिलबर साबरी एंड पार्टी नयी दिल्ली के बीच कव्वाली मुकाबला हुआ. उर्स को सफल बनाने के लिए पी वेंकट राव, दिनेश तिवारी, श्यामल सोनकर, कमलेश सिंह, भास्कर रेड्डी, एस आलम, धनंजय सिंह, अनवर, सहदेव प्रजापति, पपिंदर सिंह, अश्विनी सिंह राजू, राजकुमार गुप्ता, नागेंद्र सिंह, निरंजन प्रमाणिक, मोहम्मद फारुख डब्ल्यू, मोहम्मद फिरोज बबलू के अलावा कई सक्रिय भूमिका में थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें