तलवार लहराते बीएड में पहुंचे दो युवक को-ऑपरेटिव में लहरायी तलवार

जमशेदपुर: को-ऑपरेटिव कॉलेज शिक्षा संकाय (बीएड विभाग) भवन में शुक्रवार को अज्ञात युवक ने तलवार लहरायी. वहां गेट पर बैठे शिक्षक मनोज कुमार व शिक्षिका शुभ्रा सरकार की गर्दन पर तलवार रख कर बीएड बंद करने को कहा. इस दौरान भवन के द्वार पर लगे ग्रील व वहां रखी कुर्सियों पर तलवार से प्रहार किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2013 9:14 AM

जमशेदपुर: को-ऑपरेटिव कॉलेज शिक्षा संकाय (बीएड विभाग) भवन में शुक्रवार को अज्ञात युवक ने तलवार लहरायी. वहां गेट पर बैठे शिक्षक मनोज कुमार व शिक्षिका शुभ्रा सरकार की गर्दन पर तलवार रख कर बीएड बंद करने को कहा. इस दौरान भवन के द्वार पर लगे ग्रील व वहां रखी कुर्सियों पर तलवार से प्रहार किया. हालांकि दोनों शिक्षकों को खरोंच भी नहीं आयी.

कॉलेज प्रशासन द्वारा स्थानीय थाना में लिखित शिकायत की तैयारी की जा रही है. कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन को सूचना दे दी गयी है. मनोज कुमार व शुभ्रा सरकार ने बताया कि वे दोनों युवकों का नाम नहीं जानते. दोनों अक्सर कॉलेज परिसर में घूमते देखे जाते हैं. अक्सर यहां आकर विभागाध्यक्ष फ्लोरेंस बेक से बात करते देखे जाते हैं.

उन्हें देख कर पहचान सकते हैं.घटना सुबह 11.30 बजे की है. शिक्षिका मधु क्लास ले रही थीं. तब तक विभागाध्यक्ष फ्लोरेंस बेक कॉलेज नहीं पहुंचे थे और स्टाफ रूम बंद था. इस कारण शिक्षक मनोज कुमार व शुभ्रा सरकार शिक्षा संकाय भवन के द्वार पर बैठे थे. इसी बीच बाइक पर दो युवक पहुंचे. उनमें से एक ने तलवार निकाल कर बारी-बारी से शिक्षक व शिक्षिका की गर्दन पर सटा दी. युवकों ने मनोज कुमार व शभ्रा सरकार को यह कहते हुए विभाग से चले जाने को कहा कि एडमिशन बहुत हो गया, अब विभाग बंद कर यहां से चले जायें. इस पर मनोज कुमार ने कहा कि उन्हें जो भी कहना है प्राचार्य से कहें. उसके बाद युवकों ने गेट व कुरसी पर भड़ास निकाली. विद्यार्थी वहां पहुंचते, तब तक दोनों युवक भाग निकले. उसके बाद सूचना पाकर स्थानीय पुलिस वहां पहुंची.

कॉलेज से घर तक सुरक्षा की मांग
बीएड के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कॉलेज से लेकर घर तक सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है. उन्होंने बताया कि एडमिशन को लेकर आये दिन धमकी मिलती रहती है. कोई न कोई कथित छात्र नेता आ कर विभाग बंद करने की बात कहता है. प्राचार्य डॉ आरके दास को भी इसकी लिखित जानकारी दी है.

नहीं मिली लिखित शिकायत
घटना के करीब डेढ़ घंटे बाद तक पुलिस को लिखित शिकायत नहीं मिली. बिष्टुपुर थाना प्रभारी प्राचार्य कक्ष में लिखित शिकायत मिलने का इंतजार करते रहे. थाना प्रभारी के जाने के बाद करीब 1.30 बजे बीएड के सभी छह शिक्षक प्राचार्य कक्ष में आये. तब प्राचार्य डॉ दास ने उसे लिपिक के माध्यम से रिसीव कराने की बात कही.

विभागाध्यक्ष से र्दुव्‍यवहार
प्राचार्य कक्ष में शिक्षक लिखित शिकायत सौंप रहे थे. उसी दौरान कक्ष के बाहर पोर्टिको में खड़े युवक स्वरूप पॉल ने बीएड विभागाध्यक्ष फ्लोरेंस बेक को बुलाया और उनके साथ र्दुव्‍यवहार किया. उन्हें पेपरबाजी नहीं करने की चेतावनी दी. वहां उपस्थित कुछ युवकों ने उसे रोका व हटाया.

घटना को अंजाम देनेवाला कौन?
कॉलेज में तलवारबाजी की घटना को अंजाम देनेवाले युवकों के नाम को लेकर सभी अनिभिज्ञता जता रहे हैं. दूसरी ओर प्राचार्य कक्ष के बाहर फ्लोरेंस बेक से उलझने के दौरान स्वरूप पॉल ने पेपरबाजी करने व बीएड की थर्ड मेरिट लिस्ट में धांधली की बात कही. जाते-जाते यह धमकी दी कि अब छोड़ेंगे नहीं. आरटीआइ भी करेंगे. भुक्तभोगी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बताया कि गर्दन पर तलवार रखनेवाला युवक पतला-दुबला व गोगल्स पहने था.

Next Article

Exit mobile version