15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन कर्मचारियों को नहीं मिल रहा न्यूनतम वेतन

जमशेदपुर. मजदूरों की अावाज उठाने वाली टेल्को वर्कर्स यूनियन ऑफिस में कार्यरत तीन कर्मचारियों में से दो को 6- 6 हजार और तीसरे को साढ़े छह हजार रुपये वेतन दिया जाता है. विगत 7 माह से इन्हें वेतन नहीं मिला है. शिवशंकर कामत 1980, पुरुषोत्तम सिंह 1985 और विनोद प्रसाद 2008 से यूनियन कार्यालय में […]

जमशेदपुर. मजदूरों की अावाज उठाने वाली टेल्को वर्कर्स यूनियन ऑफिस में कार्यरत तीन कर्मचारियों में से दो को 6- 6 हजार और तीसरे को साढ़े छह हजार रुपये वेतन दिया जाता है. विगत 7 माह से इन्हें वेतन नहीं मिला है. शिवशंकर कामत 1980, पुरुषोत्तम सिंह 1985 और विनोद प्रसाद 2008 से यूनियन कार्यालय में कार्यरत हैं.

इन लोगों का वेतन के मद में लगभग 1. 20 लाख रुपये बकाया है. जबकि यूनियन के कोष में साढ़े नौ लाख रुपये से ज्यादा है. फरवरी माह में भी कर्मचारियों के यूनियन का चंदा यूनियन कोष में जमा हुआ है.

मैं क्या कर सकता हूं
‘कोषाध्यक्ष ने बिना अनुमति के कोष का प्रभार लिया. कोष में गबन हुआ है. जब मुझसे अनुमति नहीं ली तो मैं क्या कर सकता हूं. नया एकाउंट खोलने के लिए कागजात तैयार है, कोषाध्यक्ष हस्ताक्षर नहीं कर रहे हैं.
– प्रकाश कुमार, महामंत्री
कोष में पैसा होने के बाद भी वेतन नहीं मिल रहा
“ कोष में किसी तरह की गड़बड़ी होने पर जिम्मेवारी मेरी होगी. पैसे होने के बाद भी कर्मचारी को वेतन नहीं मिल रहा हैं. कोष में साढ़े नौ लाख रुपया है. जल्द वेतन का भुगतान किया जायेगा.
– प्रकाश विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष
महामंत्री के इशारे पर घटना घटी
महामंत्री के इशारे पर घटना घटी है. वेतन देने के लिए महामंत्री हस्ताक्षर नहीें कर रहे है. सारा कागजात बनकर तैयार है. यूनियन के कोष में पैसा भी जमा हो रहा है.
अमलेश रजक, अध्यक्ष
सात माह से वेतन बकाया है. अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों को वेतन को लेकर जानकारी दी लेकिन केवल आश्वासन मिला. महंगाई में घर चलाना मुश्किल हो रहा हैं.
– शिव शंकर कामत, कर्मचारी
बकाया वेतन नहीं देने पर मीटिंग करने नहीं देंगे. ताला बंद किया तो चाबी छीन ली गयी. समस्या से सभी अवगत हैं, केवल आश्वासन दे रहे हैं.
– पुरुषोत्तम सिंह, कर्मचारी
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel