जमशेदपुर : मानगो स्थित वर्कर्स कॉलेज में लिपिक द्वारा छात्र से एडमिशन के नाम पर 600 रुपये लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इसके खिलाफ शनिवार को छात्रों ने कॉलेज में हंगामा मचाया. उसके बाद प्राचार्य डॉ डीपी शुक्ल से शिकायत की. छात्र हेमंत पाठक व राजा सिंह ने बताया कि स्नातक पार्ट वन में दाखिले के लिए लिपिक सुरेश झा ने छात्र प्रिया कुमारी से 600 रुपये लिये हैं.
प्रिया ने उन्हें गत सितंबर में ही रुपये दिये थे. चार-पांच दिन पूर्व कॉलेज आ कर उसने एडमिशन के संबंध में पूछताछ की, तो पता चला कि एडमिशन नहीं हुआ है. उसे रुपये भी वापस नहीं हुए. इसकी शिकायत मिलने पर प्राचार्य डॉ शुक्ल ने उचित कार्रवाई करने की बात कही, तब छात्र शांत हुए.