आरोग्यम हॉस्पिटल के सामने फायरिंग
जमशेदपुर : सिदगोड़ा, आरोग्यम हॉस्पिटल के सामने सफेद रंग की सेंट्रो पर सवार रिफ्युजी कॉलोनी निवासी लखन कुमार सिंह को अज्ञात अपराधी ने शनिवार को गोली मार दी. लखन को चार गोलियां लगीं. आरोग्यम हॉस्पिटल में प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे टीएमएच ले जाया गया. लखन के दोस्त बलविंदर सिंह उर्फ हैप्पी ने बताया कि […]
जमशेदपुर : सिदगोड़ा, आरोग्यम हॉस्पिटल के सामने सफेद रंग की सेंट्रो पर सवार रिफ्युजी कॉलोनी निवासी लखन कुमार सिंह को अज्ञात अपराधी ने शनिवार को गोली मार दी. लखन को चार गोलियां लगीं. आरोग्यम हॉस्पिटल में प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे टीएमएच ले जाया गया.
लखन के दोस्त बलविंदर सिंह उर्फ हैप्पी ने बताया कि उनकी पत्नी डॉ रानी अभिमन्यु कनाके स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं और आरोग्यम हॉस्पिटल में कार्यरत हैं. उनका काफी बकाया अस्पताल के पास है.
जिसे अस्पताल के मालिक डॉ तिवारी नहीं दे रहे हैं. शनिवार को वे अपने दोस्त लखन के साथ हॉस्पिटल आये थे. हॉस्पिटल के बाहर अपनी कार खड़ी कर वे अंदर पत्नी से मिलने गये थे. उसी समय गोली लगने की शोर सुन कर वे वापस आये तो देखा कि लखन को गोली लगी है.
हैप्पी के अनुसार उनकी पत्नी का अस्पताल प्रबंधन पर करीब 1.5 लाख रुपये बकाया है. उन्होंने आशंका जतायी है कि डॉ तिवारी के कहने पर ही फायरिंग हुई है. हमलावर उन्हें निशाना बनाना चाहते थे, लेकिन लखन को गोली लग गयी.
पता पूछने के बाद मारी गोली
पुलिस की जांच में पता चला है कि हमलावर लखन को ही निशाने पर लेकर आया था. उसने पता पूछने के बाद लखन को गोली मारी है. हमलावर को मौके पर एक व्यक्ति ने देखा है, जिसे पुलिस तलाश कर रही है. हैप्पी पर हमले की योजना और लखन के निशाने पर आ जाने की बात को पुलिस सूत्र खारिज कर रहे हैं.
हर बिंदु पर हो रही है जांच
घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी एवी होमकर ने कहा कि अपराधी पैदल आया था और फायरिंग करने के बाद मौके से भाग निकला है. उसे पकड़ने के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.
लखन के दोस्त हैप्पी ने आरोप लगाया है कि रुपयों के लेनदेन को लेकर यह फायरिंग की गयी है. पुलिस हर बिंदु से मामले की जांच कर रही है. फिलहाल इस पर किसी तरह की टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी. हालांकि मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है.
हमने नियम मुताबिक पैसे दिये हैं
आरोग्यम हॉस्पिटल के डॉ तिवारी ने बताया कि ढाई माह से डॉ रानी अस्पताल को अपनी सेवा दे रही हैं. 16 नवंबर 2013 को उन्हें 1,72,611 रुपये का भुगतान किया गया है. उन्हें ओपीडी केस का पैसा तुरंत दे दिया जाता है जबकि बीमा संबंधित जो केस आते हैं उसके भुगतान में विलंब होता है.
अस्पताल में कार्यरत रितेश ने बताया कि शनिवार दोपहर को हैप्पी ने आकर अस्पताल में काफी हंगामा मचाया था. सभी के साथ गाली-गलौज कर रहे थे. डॉ रानी को जो भुगतान हुआ है वह चेक के जरिये हुआ है, जिसका पूरा ब्योरा है.