स्पोर्ट्स हब बनेगा कोल्हान यूनिवर्सिटी: कुलपति
जमशेदपुर : शैक्षणिक विकास के साथ ही केयू को खेलकूद के क्षेत्र में भी अग्रणी बनाने की दिशा में प्रयास जारी है. विवि स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित होगा. इस दिशा में विवि प्रशासन प्रयासरत है. केयू के खिलाड़ी विभिन्न स्पर्धाओं में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. यह बात विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आरपीपी […]
जमशेदपुर : शैक्षणिक विकास के साथ ही केयू को खेलकूद के क्षेत्र में भी अग्रणी बनाने की दिशा में प्रयास जारी है. विवि स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित होगा. इस दिशा में विवि प्रशासन प्रयासरत है. केयू के खिलाड़ी विभिन्न स्पर्धाओं में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. यह बात विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने कही. वह बुधवार को जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में चांसलर्स ट्रॉफी के उदघाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे.
चांसलर्स ट्रॉफी के बाद विवि के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की आर्चरी व बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भी मौका मिले. इसके लिए भी विश्वविद्यालय स्तर से प्रयास किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे सभी प्रतिभागी विजेता हैं. जीतने वाले ट्रॉफी व हारनेवाले कुछ सीख कर जायेंगे और भविष्य में वे भी विजेता बनेंगे. डॉ सिंह ने कहा कि पूरे शारीरिक, मानसिक विकास के साथ ही जीवन प्रबंधन भी सिखाता है. इससे निर्णय लेने की क्षमता विकसित होती है.