राजेंद्र सिंह व तारा सिंह में टक्कर
जमशेदपुर: सोनारी गुरुद्वारा के प्रधान पद के चुनाव में बुधवार को चार उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया है. अब चुनाव मैदान में तारा सिंह और राजेंद्र सिंह आमने-सामने है. 27 मार्च को सोनारी गुरुद्वारा में मतदान होना है. चुनाव कमेटी के समक्ष उम्मीदवार तारा सिंह के समर्थन में जसवंत कौर, कमलेश कौर तथा कशमीर […]
जमशेदपुर: सोनारी गुरुद्वारा के प्रधान पद के चुनाव में बुधवार को चार उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया है. अब चुनाव मैदान में तारा सिंह और राजेंद्र सिंह आमने-सामने है. 27 मार्च को सोनारी गुरुद्वारा में मतदान होना है. चुनाव कमेटी के समक्ष उम्मीदवार तारा सिंह के समर्थन में जसवंत कौर, कमलेश कौर तथा कशमीर सिंह ने नाम वापस ले लिया.
वहीं दूसरे उम्मीदवार पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह के समर्थन में मंजीत सिंह ने अपना नाम वापस लिया है. चुनाव कन्वेनर हरनेक सिंह के समक्ष उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया. इसके बाद हरनेक सिंह ने दोनों उम्मीदवारों को वोटर लिस्ट सौंपी.
हरनेक सिंह ने तारा सिंह को शेर छाप और राजेंद्र सिंह को तराजू छाप चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया है. नाम वापसी की प्रक्रिया के दौरान हरनेक सिंह के साथ अकाली दल के रविंदर सिंह तथा सीजीपीसी के दविंद्र सिंह सैनी भी मौजूद थे. देर शाम तक प्रक्रिया पूरी करने के बाद देर रात नोटिस बोर्ड पर चुनाव की सूचना जारी करने की खबर है. है.
